श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में हुआ विशेष आयोजन, रविवार को होगा बूगी वूगी कार्यक्रम
गुवा संवाददाता।
चैत नवरात्रि के पावन अवसर पर गुवा स्थित योगनगर में धार्मिक आस्था का भव्य नजारा देखने को मिला। श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत नौ कुंवारी कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया। पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया और श्रद्धालुओं के बीच महा भोग का वितरण किया गया।
नौ कन्याओं में देखा गया मां दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक
मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्य अजीत कुमार श्रीवास्तव ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का आह्वान करते हुए नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन किया। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। आयोजन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि कन्या पूजन से माता रानी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
कन्याओं को कराया गया भोजन, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महा भोग
पूजन के उपरांत नौ कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में महा भोग प्रसाद का वितरण किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु दुर्गा मंडप में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
रविवार को होगा बच्चों का बूगी वूगी डांस कार्यक्रम
मंदिर कमेटी की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार देर रात को बच्चों के लिए बूगी वूगी डांस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इस सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे उत्सव का रंग और भी चढ़ेगा।
मंदिर के पुजारी ने बताई कन्या पूजन की महत्ता
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने बताया कि शास्त्रों में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने से जीवन के समस्त कष्ट दूर होते हैं और देवी कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।