Search

खरसावां पहुंचे नये डीसी नितिश कुमार सिंह: सीएचसी की अव्यवस्था पर जताई कड़ी नाराजगी, तसर-हल्दी खेती को लेकर दिए अहम निर्देश

 

प्रखंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कृषि परियोजनाओं का किया गहन निरीक्षण; पारदर्शिता और जवाबदेही को बताया प्राथमिकता

सरायकेला संवाददाता,
सरायकेला-खरसावां जिले के नवनियुक्त उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पहली बार खरसावां प्रखंड का दौरा किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अपने इस प्रथम निरीक्षण में उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीपीसी), अग्र परियोजना केंद्र और हल्दी प्रोसेसिंग इकाई का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ काम करने और जनसेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के सख्त निर्देश दिए।

सीएचसी में लापरवाही देख भड़के डीसी, सुधार के दिए कड़े निर्देश

खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देखकर उपायुक्त visibly नाराज नजर आए। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के निर्देश दिए।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “सीएचसी में व्याप्त खामियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
डीसी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता, दवा आपूर्ति और मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की व्यापक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।

विकास योजनाओं में पारदर्शिता लाने का निर्देश, हर योजना स्थल पर लगेगा डिस्प्ले बोर्ड

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि जिले की सभी विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जन-जानकारी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक योजना स्थल पर योजना से संबंधित विवरण, लागत, कार्यकारी एजेंसी और अवधि का स्पष्ट उल्लेख वाला डिस्प्ले बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए।
इस संबंध में उन्होंने सभी कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश जारी करने की बात कही ताकि आम जनता को योजनाओं की वास्तविक जानकारी मिल सके और जवाबदेही सुनिश्चित हो।

प्रखंड कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव और समयबद्धता पर दिया बल

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय कर्मियों को फाइलों के बेहतर रखरखाव, समयबद्ध कार्य निष्पादन और कार्यालय में अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यालय वातावरण को शासन व्यवस्था की पहचान बताते हुए डीसी ने सभी कर्मचारियों से पूर्ण समर्पण की अपेक्षा जताई।

हल्दी और तसर की खेती को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को सुविधाएं देने के निर्देश

डीसी नितिश कुमार सिंह ने खरसावां क्षेत्र में हल्दी और तसर की खेती की संभावनाओं का भी गहन अवलोकन किया।
उन्होंने तसर किसानों से संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की और कृषि विभाग को किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि हल्दी और तसर जैसी स्थानीय कृषि आधारित आजीविकाओं को बढ़ावा देने से क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने तकनीकी सहायता, विपणन सुविधा और प्रोसेसिंग यूनिट के विकास पर भी बल दिया।

डीसी के साथ मौजूद रहे जिले के वरिष्ठ अधिकारी

इस निरीक्षण अभियान में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त (एडीसी) जयवर्धन कुमार, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, और अन्य प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।

नये डीसी के तेवर से सुस्त व्यवस्था में आई हलचल

खरसावां दौरे के दौरान डीसी नितिश कुमार सिंह के निरीक्षण से स्पष्ट हो गया कि जिले में लापरवाही, अव्यवस्था और गैरजवाबदेही अब नहीं चलेगी।
उनकी सक्रियता और स्पष्ट निर्देशों से अधिकारियों और कर्मियों में जवाबदेही की भावना जागृत हुई है।
यह दौरा न केवल निरीक्षण तक सीमित रहा, बल्कि इससे यह संकेत मिला कि सरायकेला-खरसावां जिले में अब प्रशासनिक सख्ती और पारदर्शिता के नए मानक तय होंगे।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top