Search

सांसद कालीचरण मुंडा की पहल रंग लाने लगी: मुरहू को मिलेगा नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खरसावां अस्पताल के कार्य में भी आएगी तेजी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात कर दोनों लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराने की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

खूंटी/खरसावां, 21 जून
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने शनिवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात कर मुरहू और खरसावां की दो अहम स्वास्थ्य परियोजनाओं को लेकर सक्रिय पहल की। वर्षों से लंबित मुरहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण और खरसावां आमदा स्थित 500 बेड अस्पताल के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग पर मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।


मुरहू में नए अस्पताल भवन की मांग को लेकर हुई प्रभावी बातचीत

मुरहू प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने और जर्जर भवन की स्थिति को लेकर लंबे समय से जनता में असंतोष था। इस विषय को लेकर सांसद मुंडा ने मंत्री से विशेष अनुरोध किया कि वर्ष 2019 की लोकहित याचिका WP(PIL)-3217/2019 के आलोक में झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।

ज्ञात हो कि 18 दिसंबर 2023 को मुरहू सीएचसी परिसर में हुई एक समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई थी कि अस्पताल भवन करीब 12 वर्ष पहले अधूरा रूप में हैंडओवर किया गया था, जो अब पूरी तरह अनुपयुक्त हो चुका है। इस भवन में मरीजों की सुरक्षा खतरे में बताई गई थी। समिति ने अस्पताल परिसर में स्थित खाली ज़मीन पर नया भवन बनाने की सिफारिश की थी।

इसके बाद 18 मई 2023 को स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम (JSBCCL) को प्राथमिकता के आधार पर कार्य आरंभ करने की सिफारिश भी कर दी थी, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका है।

सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि विभागीय प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि मुरहू और आसपास के हजारों ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। मंत्री ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।


खरसावां के अधूरे 500 बेड अस्पताल को लेकर भी उठी जोरदार आवाज

सांसद कालीचरण मुंडा ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष खरसावां प्रखंड के आमदा गांव में बन रहे 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की समस्या को भी विस्तार से रखा। यह अस्पताल 2014 तक बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन 11 वर्षों से अधूरा पड़ा है और अब खंडहर में तब्दील हो चुका है।

सांसद ने बताया कि 153.96 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई यह परियोजना विगत दो वर्षों से पूरी तरह ठप पड़ी है। इसे पूरा करने के लिए अब अतिरिक्त 353.04 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है।

इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं जल्द ही खरसावां जाकर स्थल का निरीक्षण करेंगे और इस जनहित की परियोजना को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और जल्द ही ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


भविष्य में मेडिकल कॉलेज बनने की उम्मीद

खरसावां स्थित यह अस्पताल परिसर 25 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है और भविष्य में इसे मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने की योजना है। अस्पताल शुरू होने से खरसावां के साथ-साथ सिंहभूम, सरायकेला और खूंटी जिलों के लाखों लोगों को लाभ मिल सकता है।


सांसद की सक्रियता से स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा नया मोड़

सांसद कालीचरण मुंडा की यह पहल न केवल मुरहू और खरसावां के लोगों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ी प्रगति मानी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन ने जनता की उम्मीदों को फिर से जीवित कर दिया है।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top