मेला कमेटी ने किया भव्य स्वागत, खेल मैदान निर्माण के प्रस्ताव पर सांसद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
सरायकेला।
सरायकेला-खरसावां लोकसभा क्षेत्र की सांसद माननीय जोबा मांझी सोमवार को गुंडिचा मंदिर पहुंचीं और वहां विराजमान भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के विग्रहों का दर्शन कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मेला कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
मेला कमेटी ने उठाई मैदान निर्माण की मांग
नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने स्वागत भाषण में सांसद को जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष मेले का स्वरूप लगातार विस्तृत होता जा रहा है, लेकिन स्थल की सीमितता के कारण आयोजनों में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि नगर के पुराने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर की खाली पड़ी भूमि को खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए स्थायी मैदान के रूप में विकसित किया जाए।
सांसद ने दिया आवश्यक कार्रवाई का भरोसा
सांसद जोबा मांझी ने कमेटी की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और इस संबंध में उचित स्तर पर आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से सरायकेला क्षेत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
बड़ी संख्या में मौजूद थे कमेटी सदस्य
इस अवसर पर मेला कमेटी के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। सभी ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि आगामी समय में उनकी पहल से सरायकेला को एक समुचित सांस्कृतिक एवं खेल परिसर की सौगात मिलेगी।
भक्ति और विकास का संगम बना आयोजन
श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के उपलक्ष्य में यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं रहा, बल्कि जनप्रतिनिधियों के साथ जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और समाधान की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल साबित हुई।