Search

विधायक सोना राम सिंकु सक्रिय मोड में: स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क निर्माण को लेकर मंत्रियों से की मुलाकात

छोटानागरा और जेटेया अस्पताल के लिए डॉक्टर-नर्स की मांग, जटिया तक 22 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव भी रखा गया

रिपोर्ट: शैलेश सिंह |

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सोना राम सिंकु ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में अपने ही दल के मंत्रियों से मुलाकात की। विधायक सिंकु ने इस दौरान अपने क्षेत्र के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और यातायात अवसंरचना सुधार को लेकर ठोस मांगें रखीं, जिन पर मंत्रियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी से की मुलाकात, सारंडा और जेटेया अस्पताल की हालत पर जताई चिंता

विधायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी से विशेष रूप से मुलाकात कर सारंडा वन क्षेत्र के एकमात्र छोटानागरा सरकारी अस्पताल की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल पूरे सारंडा क्षेत्र का प्रमुख चिकित्सा केंद्र है, लेकिन यहां न डॉक्टर हैं, न नर्स, न दवाइयां और न ही जरूरी उपकरण।

इसके साथ ही जेटेया सरकारी अस्पताल की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। विधायक ने मंत्री से अनुरोध किया कि इन दोनों अस्पतालों में स्थायी चिकित्सक, प्रशिक्षित नर्स, सभी आवश्यक दवाएं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। मंत्री अंसारी ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग इस पर आवश्यक कदम उठाएगा।

ग्रामीण कार्य मंत्री दीपिका पाण्डेय से सड़क सुदृढ़ीकरण और संवेदकों के भुगतान पर हुई चर्चा

इसके बाद विधायक सोना राम सिंकु ने ग्रामीण कार्य विभाग की मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मुलाकात की और क्षेत्र की प्रमुख सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कोटगढ़ फॉरेस्ट डाक बंगला से जेटेया बाजार होते हुए जेटेया मोड़ तक की 22 किलोमीटर लंबी सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग रखी।

विधायक ने बताया कि यह सड़क ग्रामीण आवागमन, बाजार पहुंच और आपात सेवाओं के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने विभाग को यह भी बताया कि संवेदकों को समय पर भुगतान नहीं मिलने के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके समाधान हेतु चाईबासा प्रमंडल को आवश्यक आवंटन जारी करने की मांग भी की।

मंत्री दीपिका पाण्डेय ने विधायक की मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, साथ ही उन्होंने क्षेत्र की अन्य योजनाओं की अनुशंसा भी विधायक से मांगी।

विधायक की सक्रियता से क्षेत्रवासियों में आशा

विधायक सोना राम सिंकु की इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा है। सारंडा जैसे दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी लंबे समय से ग्रामीणों की प्रमुख समस्या रही है। विधायक की सक्रिय पैरवी से उम्मीद है कि अब इन समस्याओं का समाधान शीघ्र मिलेगा।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top