Search

मेघाहातुबुरु: माइनिंग ने प्लांट-मैकेनिकल को 8 रनों से हराकर जीता अंतर-विभागीय क्रिकेट खिताब

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

मेघाहातुबुरु में सेल प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित अंतर-विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में माइनिंग ने प्लांट-मेकैनिकल को 08 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

मैच के प्रमुख खिलाड़ी:

मैन ऑफ द मैच: विक्की सिंह

मैन ऑफ द सीरीज: जे शासमल

बेस्ट कैच: अविनाश शर्मा

एनर्जेटिक खिलाड़ी: अफताब आलम

फाइनल मुकाबले का संक्षिप्त विवरण

माइनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए।

विक्की सिंह ने 23 गेंदों में 58 रन (9 चौके, 2 छक्के) की आक्रामक पारी खेली।

अमर ज्योति दास ने 23 गेंदों में 32 रन (7 चौके) बनाए।

जे शासमल ने 19 गेंदों में 29 रन (5 चौके, 1 छक्का) और मानस राउत ने 12 गेंदों में 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) जोड़े।

आलम अंसारी और प्रवीण ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लांट-मैकेनिकल की टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।

कुलदीप सिंह ने 19 गेंदों में 46 रन बनाए।

प्रवीण केरकेट्टा ने 21 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया।

विक्की, अमित और जे शासमल ने 2-2 विकेट लिए।

मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर. पी. सेलबम और महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने किया।
विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक एस के सिंह, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक के बी थापा, उप महाप्रबंधक कल्याण माझी, जी के नायक, सहायक महाप्रबंधक अवधेश कुमार, जगदीश यादव (खेल सचिव), मनोज कुमार, दिलीप कुमार, एम एन रुंडा, सुषमा योगेश राम, सुनीता थापा, नीरु सिंह, पुष्पा सुमन, मीनू नायक, नीलम वर्मा, मोनिका शर्मा, पिंकी यादव, लक्ष्मी प्रिया साहू, तन्मयी नायक, सीमा रेखा परीडा आदि कई वरिष्ठ अधिकारी एवं महिला समिति की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

सीजीएम आर. पी. सेलबम ने अपने संबोधन में कहा,
“हमारे खदानकर्मी सिर्फ उत्पादन का ही नहीं, बल्कि खेलों के भी मजबूत स्तंभ हैं। यदि हम फिट रहेंगे, तो हमारा मेघाहातुबुरु परिवार और अधिक तरक्की करेगा।”

प्रतियोगिता की जानकारी

प्रतियोगिता में चार टीमें (प्लांट-मैकेनिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, जनरल) शामिल थीं।

टूर्नामेंट 1 फरवरी से प्रारम्भ हुआ था।

अंपायरों में विजय कुमार गुप्ता, जगजीत सिंह गील, संजू हेस्सा और राहुल सेन ने बेहतरीन अंपायरिंग की।

टीमें

🏏 प्लांट-मैकेनिकल:

अरविंद बिन्हा (कप्तान), अविनाश शर्मा (उप-कप्तान), आलम अंसारी, कुलदीप सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रवीण केरकेट्टा, इबकार हुसैन (विकेटकीपर), थोमस, खुर्शीद मंसूरी, राहुल कुमार, अलख, दिनेश, प्रफुल्ल मंडल।

🏏 माइनिंग:

मानस राउत (कप्तान), डी. सी. परीडा, जे. शासमल, विक्की सिंह, अमर ज्योति दास, प्रकाश गुप्ता, तरुण जोशी, अनुप शर्मा, महेंद्र दास, वी. किशोर, अमित श्रीवास्तव, आशीष कुमार, जैकी दुबे, संजय कुमार, ए. यू. नायक, मनोज भुई (मैनेजर)।

सफल आयोजन में योगदान देने वाले सदस्य

शैलेश बारी, राजनारायण शर्मा, जगदीप महाराणा, अफताब आलम, कुलदीप सिंह, प्रभात मिंज, बंटी, ऋषिकेश चौधरी, परविंदर सिंह, छोटू गुप्ता, शरीफ आलम, आलम अंसारी, पियूष आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  आंधी में उड़ गया था टीना शेड, मंदिर कमेटी ने की थी गुहार गुवा संवाददाता। गुवा-मनोरहरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नुईया गांव के पास

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

रिपोर्ट: शैलेश सिंह किरिबुरू, 31 मार्च 2025: सेल-बीएसएल के किरीबुरू आयरन ओर माइंस (KIOM) में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत स्थानीय युवाओं के

Recent News

Scroll to Top