Search

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर भड़के मधु कोड़ा डीपीआर के अनुसार काम नहीं हुआ तो एक भी बिल पास नहीं होने देंगे : पूर्व मुख्यमंत्री की दो टूक चेतावनी

 

गुवा से नुईया तक बन रही सड़क में भारी अनियमितता का खुलासा

गुवा (संवाददाता)। गुवा सेल जनरल ऑफिस से लेकर नुईया फॉरेस्ट चेक नाका तक बन रही दो किलोमीटर लंबी सड़क में भ्रष्टाचार और निर्माण में लापरवाही के आरोपों ने जोर पकड़ लिया है। इसी को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को गुवा स्थित अपने आवास में अभियंता दुर्लभ बांदो सुरीन और मुंशी शुक्ला को डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) सहित तलब किया।

डीपीआर से मेल नहीं खाता निर्माण, कोड़ा का सख्त रुख

पूर्व मुख्यमंत्री ने डीपीआर की गहन जांच करने के बाद स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। उन्होंने उपस्थित अभियंताओं को जमकर फटकार लगाते हुए कहा—”यदि काम डीपीआर के अनुसार नहीं हुआ तो एक भी बिल पास नहीं होने दिया जाएगा।”

जनता की शिकायत पर रात में किया औचक निरीक्षण

मधु कोड़ा ने शुक्रवार रात अचानक सड़क का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की वास्तविक स्थिति को परखा। स्थानीय निवासियों की शिकायत थी कि सड़क, ड्रेनेज और पुल-पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता हो रही है। निरीक्षण के दौरान कोड़ा ने पाया कि कई जगहों पर सड़क में दरारें आ चुकी हैं और पुल-पुलिया की सतह समतल नहीं है, जिससे आने वाले समय में दुर्घटनाओं की आशंका है।

ड्रेनेज की ऊंचाई पहुंची खिड़की तक, जलजमाव का खतरा

निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी तकनीकी त्रुटि सामने आई कि सड़क किनारे बनाए जा रहे ड्रेनेज की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि वह घरों की खिड़कियों तक पहुंच गई है। इससे बारिश के मौसम में जलजमाव और घरों में पानी घुसने का खतरा काफी बढ़ गया है। मधु कोड़ा ने इसे निर्माण में घोर लापरवाही करार दिया।

“तीन साल की मेहनत से स्वीकृत हुई थी यह योजना”

कोड़ा ने बताया कि यह सड़क परियोजना जनता की वर्षों पुरानी मांग पर आधारित है, जिसे स्वीकृत करवाने में तीन साल का समय और संघर्ष लगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास की रीढ़ है और इसे हर हाल में गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से बनना चाहिए।

ठेकेदार और अभियंता को जनता के सामने बुलाया

पूर्व मुख्यमंत्री ने ठेकेदार और अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे सोमवार को निर्माण स्थल पर सभी तकनीकी दस्तावेजों और नक्शे के साथ उपस्थित हों। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण में जनता को भी शामिल किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार का लीपापोती न हो सके।

“जनता का पैसा है, कोई लूट नहीं मचाने देंगे”

मधु कोड़ा ने कड़े शब्दों में कहा—”यह सड़क जनता के टैक्स से बन रही है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार या घटिया निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है, अब कार्रवाई तय है।”

स्थानीय नागरिकों को मिली उम्मीद

स्थानीय निवासी वर्षों से सड़क निर्माण की अनियमितता को लेकर शिकायत करते आ रहे थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। अब जब मधु कोड़ा स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, तो लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “अब उम्मीद है कि कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

निर्माण एजेंसी पर बढ़ा दबाव, जांच की मांग तेज

पूर्व मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद निर्माण एजेंसी पर सवालों का दबाव बढ़ गया है। लोगों ने मांग की है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ठेकेदार या अभियंता जनहित की योजनाओं के साथ खिलवाड़ न कर सके।

भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश, लापरवाहों को बख्शा नहीं जाएगा

मधु कोड़ा के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर अब और समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि सड़क निर्माण में मानकों का पालन नहीं हुआ तो इस पूरे मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

 

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top