Search

भटके बच्चों को सुरक्षित लौटाया गया घर: JSLPS, किरीबुरू थाना और समुदाय की सराहनीय पहल

 

किरिबुरू से जमशेदपुर तक भटकाव की कहानी का सुखद अंत

रिपोर्ट : शैलेश सिंह
किरिबुरू क्षेत्र के कुछ बच्चे हाल ही में किसी कारणवश अपने घर से भटक कर जमशेदपुर पहुंच गए थे। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और वापसी को लेकर परिजनों की चिंता स्वाभाविक थी। इस संवेदनशील मामले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की अहम भूमिका रही।

पैरालीगल, जेंडर सीआरपी और पुलिस की त्रिकोणीय भागीदारी

JSLPS किरीबुरू न्याय सलाह केंद्र की पैरालीगल वॉलेंटियर रीना दास और जेंडर सीआरपी हीरामनी बारला, अनिता पान ने बच्चों की पहचान, ट्रेसिंग और संवाद के जरिये स्थिति को समझा। वहीं, किरीबुरू थाना प्रभारी श्री राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर बच्चों की खोज और वापसी में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

समाज और प्रशासन का तालमेल बना मिसाल

यह घटना समाज और प्रशासन के बीच तालमेल की मिसाल बन गई है। न केवल बच्चों को सुरक्षित उनके घर लौटाया गया, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक स्थिति की भी देखभाल की जा रही है ताकि वे दोबारा ऐसी परिस्थिति में न फंसे।

परिजनों ने जताया आभार

बच्चों की सकुशल वापसी पर उनके परिजनों ने JSLPS, पुलिस विभाग और संबंधित सभी लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त प्रयास उनकी उम्मीदों से कहीं अधिक था।

बाल संरक्षण के लिए एक प्रेरक उदाहरण

यह मामला न केवल एक संवेदनशील कार्यवाही का उदाहरण है, बल्कि बाल संरक्षण और सामाजिक सहभागिता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी है। प्रशासन, स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के मिलेजुले प्रयास ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब नीयत सही हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।

Related

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

रिपोर्ट : शैलेश सिंह । मेघाहातूबुरु माइंस में बीतन एवं लेखा विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM) श्री मोहन कुमार ने अपने पिता की पुण्यतिथि

समाजसेवी संतोष पंडा के नेतृत्व में 15वें ‘रक्त सेवा सदस्य ग्रुप’ की स्थापना, कुल 6358 युवा अब तक हो चुके हैं रक्तदान में सहभागी रिपोर्ट

  प्रखंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कृषि परियोजनाओं का किया गहन निरीक्षण; पारदर्शिता और जवाबदेही को बताया प्राथमिकता सरायकेला संवाददाता, सरायकेला-खरसावां जिले के नवनियुक्त

Recent News

Scroll to Top