Search

एमजीएम हादसा से सबक लें, सरायकेला सदर अस्पताल की हालत भी चिंताजनक: मनोज चौधरी

 

भाजपा नेता ने जताई चिंता, सरकार से उच्च स्तरीय जांच और स्थानीय अस्पताल की मरम्मत की मांग

सरायकेला : कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर भाजपा नेता और नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है ताकि जिम्मेदारों की जवाबदेही तय हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

सरायकेला सदर अस्पताल की दुर्दशा पर भी जताई चिंता

मनोज चौधरी ने सरायकेला सदर अस्पताल की जर्जर हालत पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के आपातकालीन कक्ष और कुछ वार्डों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। लंबे समय से उचित मरम्मत और देखरेख के अभाव में इन हिस्सों की हालत खस्ताहाल हो गई है। अगर समय रहते इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो एमजीएम की तरह कोई गंभीर दुर्घटना यहां भी हो सकती है।

प्रशासन को चेताया, समय रहते करें हस्तक्षेप

चौधरी ने जिला प्रशासन, सिविल सर्जन और अस्पताल प्रबंधन से अपील की है कि वे त्वरित कार्रवाई करें और अस्पताल के जर्जर हिस्सों की मरम्मत व सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और अस्पताल जैसे जीवन रक्षक संस्थानों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

जनहित में कदम उठाने की मांग

पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी। यदि प्रशासन इस दिशा में तत्परता नहीं दिखाता, तो वे जन आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाने को बाध्य होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार व जिला प्रशासन इस चेतावनी को गंभीरता से लेगा और आवश्यक कदम उठाएगा।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

Recent News

Scroll to Top