10 अगस्त को बूथ डे, 11 से 25 अगस्त तक डोर-टू-डोर कैंपेन
कुचाई संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचाई में एमडीए-आईडीए कार्यक्रम 2025 का शुभारंभ खूंटी लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि श्री छोटराय किस्कु ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे झारखंड राज्य में फाइलेरिया उन्मूलन के उद्देश्य से संचालित होगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 10 अगस्त को बूथ डे के रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद 11 से 25 अगस्त तक डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाएंगे।
दवाइयों का वितरण और सावधानियां
कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को तीन प्रकार की दवाइयां दी जाएंगी —
- इवरमेक्टिन (लंबाई के अनुसार)
- डीईसी (उम्र के अनुसार)
- एल्बेंडाजोल (उम्र के अनुसार)
हालांकि, यह दवाएं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, खाली पेट व्यक्तियों, और ऐसी माताओं जिन्हें डिलीवरी हुए सात दिन से कम समय हुआ है, को नहीं दी जाएंगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में गणमान्य उपस्थित
शुभारंभ मौके पर ऊंचाई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री साधु चरण देवगम, डॉ. सुशील कुमार महतो, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष श्री कोंदो कुम्हार, श्री कैलाश चंद्र महतो, श्री जितेंद्र कुमार महतो, श्री खुदीराम मुर्मू, श्री विवेकानंद प्रधान, श्री विकास गोप, श्री बाबूलाल किस्कू समेत कई जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सामुदायिक भागीदारी और नियमित दवा सेवन से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को बीमारी से बचाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।