डीसी चंदन कुमार के निर्देश में चल रही प्रक्रिया, 10 जुलाई को मास्टर चार्ट होगा जारी
रिपोर्ट : शैलेश सिंह।
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत नव गृह रक्षकों के नामांकन के लिए जारी विज्ञापन संख्या-1/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह जानकारी जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त-सह-गृह रक्षक नामांकन समिति के अध्यक्ष श्री चंदन कुमार ने गुरुवार को दी।
20 जून से अब तक मिले 11,526 आवेदन
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, झारखंड पुलिस के अंतर्गत जैप-आईटी रांची द्वारा संचालित ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए अब तक जिले के 18 प्रखंडों से कुल 11,526 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सभी आवेदन 20 जून 2025 से जारी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत प्राप्त किए गए हैं।
प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या इस प्रकार है –
- चक्रधरपुर – 1539
- सदर ग्रामीण चाईबासा – 1173
- सोनुआ – 880
- खुंटपानी – 797
- बंदगांव – 759
- तांतनगर – 740
- मनोहरपुर – 749
- आनंदपुर – 437
- गोईलकेरा – 544
- हाटगम्हरिया – 532
- मंझारी – 562
- मंझगांव – 542
- झींकपानी – 566
- कुमारडुंगी – 371
- जगन्नाथपुर – 493
- टोंटो – 461
- गुदड़ी – 194
- नोआमुंडी – 201
संवीक्षा, मास्टर चार्ट और आपत्ति की तिथियां निर्धारित
प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा की प्रक्रिया 5 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक पूरी की जाएगी। इसके उपरांत योग्य अभ्यर्थियों की सूची यानि मास्टर चार्ट को 10 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
यदि किसी अभ्यर्थी को चयन सूची में त्रुटि या आपत्ति हो तो वह 11 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
जिला प्रशासन ने किया जागरूकता आह्वान
जिला प्रशासन ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि 4 जुलाई से पूर्व अपना आवेदन अवश्य सबमिट करें। साथ ही किसी भी तरह की तकनीकी सहायता या जानकारी के लिए पब्लिक हेल्प सेल से संपर्क किया जा सकता है।