Search

कुचाई पुलिस की तत्परता से मिला गुमशुदा फैजान, चाइल्डलाइन ने परिजनों से मिलाया

 

साहेबगंज के रामनगर का 9 वर्षीय बालक सरायकेला में पाया गया, संयुक्त प्रयास से परिवार से हुआ पुनर्मिलन

सरायकेला-खरसावां: जिले के कुचाई थाना पुलिस ने एक बार फिर मानवीय सरोकार का उदाहरण पेश करते हुए 9 वर्षीय गुमशुदा बालक फैजान शेख को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया। फैजान, पिता शमीरुल शेख, ग्राम रामनगर, थाना बड़रुवा, जिला साहेबगंज का निवासी है, जो किसी कारणवश अपने घर से भटक गया था।

कुचाई थाना क्षेत्र में पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे चाईल्ड हेल्प लाइन सरायकेला-खरसावां को सौंपा। इसके पश्चात पुलिस और चाईल्ड लाइन की टीम ने संयुक्त रूप से बच्चे के परिजनों का पता लगाकर संपर्क साधा और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर फैजान को उसके पिता एवं परिवार को सुरक्षित सौंप दिया।

इस कार्य में कुचाई पुलिस की संवेदनशीलता और चाईल्डलाइन की त्वरित पहल की सराहना हो रही है। फैजान के परिजनों ने राहत और कृतज्ञता जताते हुए पुलिस व चाईल्डलाइन को धन्यवाद दिया। यह घटना दर्शाती है कि सजग प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं जब मिलकर कार्य करें, तो गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाना संभव हो सकता है।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने का निर्देश, हाटगम्हरिया-बलंडिया चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी के आदेश रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय

एनएच-33 पर ट्रक चालक से की थी छिनताई, चौका पुलिस ने की कार्रवाई सरायकेला-खरसावां। छिनतई करने के आरोप में चौका थाना क्षेत्र के अजय कुमार

Recent News

Scroll to Top