ई-टाइप, एफ-टाइप क्वार्टर्स और मुर्गापाड़ा क्षेत्र प्रभावित
रिपोर्ट: शैलेश सिंह
किरिबुरू लौह अयस्क खदान (KIOM) के नागरिक विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, पाइपलाइन की मरम्मत के चलते आगामी 11 और 12 अप्रैल को ई-टाइप, एफ-टाइप क्वार्टर्स एवं मुर्गापाड़ा क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), बोकारो इस्पात संयंत्र के तहत कार्यरत किरिबुरू लौह अयस्क खदान प्रशासन ने यह जानकारी साझा की है। सिविल विभाग की ओर से बताया गया है कि पाइपलाइन में आवश्यक अनुरक्षण कार्य (maintenance work) किया जाना है, जिसके कारण दो दिनों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
जनता से संयम बरतने की अपील
KIOM के सहायक महाप्रबंधक (नागरिक), यू.बी.एस. राठौर द्वारा हस्ताक्षरित इस सूचना पत्र में जनता से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है और सहयोग की अपील की गई है।
जल संकट से निपटने की तैयारी करें लोग
स्थानीय निवासियों को सलाह दी गई है कि वे अग्रिम रूप से जल संग्रहण की व्यवस्था कर लें ताकि आवश्यक कार्यों में बाधा न आए। इस तरह की अस्थायी जलापूर्ति बंदी से अस्पताल, स्कूल, कार्यालय और घरेलू उपयोग प्रभावित हो सकता है।
प्रशासन की जिम्मेदारी
स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था करे या टैंकर सेवा उपलब्ध कराए ताकि अत्यधिक संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।