Search

किरीबुरू क्रिकेट क्लब पेश करता है – किरीबुरू क्रिकेट कार्निवल 2025

 

तीसरा टी-10 डे-नाइट ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट जल्द!

किरीबुरू क्रिकेट क्लब एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार टूर्नामेंट लेकर आ रहा है। क्लब के तत्वाधान में तीसरा टी-10 डे-नाइट ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट जल्द ही शुरू होने वाला है और इसमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

⚡ टूर्नामेंट की खासियत:

यह किरीबुरू का सबसे बड़ा क्रिकेट कार्निवल होगा।

सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका।

शानदार डे-नाइट मैचों का रोमांच।

📍 आयोजन स्थल: किरीबुरू क्रिकेट ग्राउंड

🗓️ जल्द ही तारीख की घोषणा होगी

क्लब के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। सभी क्रिकेट खिलाड़ियों और दर्शकों से अपील की गई है कि वे इस क्रिकेट महाकुंभ का हिस्सा बनें और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

🏏 रोमांच और क्रिकेट के जुनून के लिए तैयार हो जाइए!

किरीबुरू क्रिकेट कार्निवल 2025 का यह महासंग्राम यादगार होने वाला है। जल्द ही टीम पंजीकरण और अन्य जानकारी की घोषणा की जाएगी। तब तक बने रहिए और इस क्रिकेट महोत्सव के लिए तैयार रहिए!

Related

  रिपोर्ट: शैलेश सिंह विजयवाड़ा में 24 से 28 मार्च तक आयोजित मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 में झारखंड की ओर से खेल

किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की सीएसआर योजना के तहत पहल तिथि पुनर्निर्धारित: 26 व 27

  मेघाहातुबुरु खेल मैदान में बच्चों ने दिखाया दमखम रिपोर्ट: शैलेश सिंह मेघाहातुबुरु के ब्राइट फ्यूचर अकादमी में 20 मार्च को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का

  इंटर स्टील प्लांट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 रिपोर्ट: शैलेश सिंह बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की टेबल टेनिस टीम के लिए किरीबुरु और मेघाहातुबुरु के

Recent News

Scroll to Top