Search

प्रखंड स्तरीय फुटबॉल में खरसवाँ के बच्चों ने दिखाया दम

अर्जुना स्टेडियम में हुआ 1st Little Champ’s Football Tournament 2025-26 का आयोजन, NSCB आवासीय विद्यालय और रिरिंगदा की बेटियाँ बनी विजेता

खरसवाँ | 23 जून 2025

अर्जुना स्टेडियम खरसवाँ में सोमवार को प्रखंड स्तरीय 1st Little Champ’s Football Tournament 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खरसवाँ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 3 से 5 तक के चयनित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीपीओ श्री पंकज कुमार महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने बालकों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं।

बालक वर्ग में NSCB अव्वल, बालिका वर्ग में रिरिंगदा की चमक

प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय खरसवाँ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आदर्श मध्य विद्यालय खरसवाँ उपविजेता रहा।

बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रिरिंगदा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीत दर्ज की, जबकि आदर्श मध्य विद्यालय खरसवाँ की बालिका टीम उपविजेता रही।

शिक्षकों की मेहनत लाई रंग

इस सफल आयोजन के पीछे शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण रहा। प्रतियोगिता के कुशल संचालन में संदीप पालित, पद्मलोचन, प्रधान हेम्ब्रम, सुधाकर, मनोज, सरोजचंद्र, मुकेश चंद्र, मिलन कुमार, जगन्नाथ, राधे, सुभाष, कादे, उमा, साकरो, गायत्री मंडल, राजेन्द्र कुमार गोप (BRP), सरोज कुमार मिश्र (CRP), प्रियरंजन महतो (BRP), मुकेश चंद्र षाडंगी (शिक्षक), प्रधान हेम्ब्रम (शिक्षक), और सुधाकर सोरेन (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) जैसे कई शिक्षकों की अहम भूमिका रही।

उत्सव जैसा माहौल, बच्चों का हौसला बुलंद

स्टेडियम में बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक था। मैदान के चारों ओर शिक्षकों, अभिभावकों और दर्शकों की उपस्थिति से उत्सव जैसा माहौल बन गया था। बच्चों ने अपनी टीम भावना, अनुशासन और खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया।

निष्कर्षतः, यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सौहार्द की भावना से जोड़ने वाला एक प्रेरक प्रयास था। प्रखंड स्तर पर इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहें, यही जनआकांक्षा है।

Related

  अर्जुन मुंडा की उपस्थिति में AAI और एमिटी विश्वविद्यालय के बीच ऐतिहासिक समझौता वरिष्ठ खेल संवाददाता । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय तीरंदाजी

युवा खिलाड़ियों की भागीदारी और आयोजन समिति का गठन गुवा (संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले खेल मिलन समारोह की तैयारी

एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट व सेल खेल चैंपियनशिप 2024-25 के विजेताओं को मिलेगा सम्मान रिपोर्ट : शैलेश सिंह । सेल, बोकारो स्टील प्लांट के खिलाड़ियों

मुख्यमंत्री की पहल पर नशामुक्ति जागरूकता अभियान का समापन, एसडीओ संदीप टोपनो के नेतृत्व में दौड़ा चाईबासा रिपोर्ट : शैलेश सिंह । झारखंड सरकार द्वारा

Recent News

Scroll to Top