खरसावां, सरायकेला।
खरसावां थाना कांड संख्या 30/2025 में नामजद अभियुक्त काली चरण मारला को पुलिस द्वारा तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने घटना में उपयोग किए गए हथियार और अन्य सामग्री के संबंध में खुलासा किया।
पुलिस की टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर बुधवार को एक देसी कट्टा, चार गोली और एक मोबाइल फोन को बरामद किया।
खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि 14 जुलाई 2025 को अभियुक्त काली चरण मारला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उससे पहले तीन दिनों तक पुलिस रिमांड में रखकर पूछताछ की गई थी, जिसमें यह अहम जानकारी सामने आई।
बरामद सामान:
- एक देसी कट्टा
- चार गोली
- मोबाइल
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
- गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावां थाना
- रामन कुमार विश्वकर्मा, ओपी प्रभारी, आमदा
- आमदा ओपी रिजर्व गार्ड
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियार और मोबाइल को विधिवत जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि खरसावां क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने भी टीम को सराहना करते हुए आगे और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।