Search

खरसावां थाना पुलिस को बड़ी सफलता: अभियुक्त की निशानदेही पर देसी कट्टा, चार गोली और मोबाइल बरामद

खरसावां, सरायकेला।

खरसावां थाना कांड संख्या 30/2025 में नामजद अभियुक्त काली चरण मारला को पुलिस द्वारा तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने घटना में उपयोग किए गए हथियार और अन्य सामग्री के संबंध में खुलासा किया।

पुलिस की टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर बुधवार को एक देसी कट्टा, चार गोली और एक मोबाइल फोन को बरामद किया।

खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि 14 जुलाई 2025 को अभियुक्त काली चरण मारला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उससे पहले तीन दिनों तक पुलिस रिमांड में रखकर पूछताछ की गई थी, जिसमें यह अहम जानकारी सामने आई।

बरामद सामान:

  • एक देसी कट्टा
  • चार गोली
  • मोबाइल

बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:

  1. गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावां थाना
  2. रामन कुमार विश्वकर्मा, ओपी प्रभारी, आमदा
  3. आमदा ओपी रिजर्व गार्ड

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियार और मोबाइल को विधिवत जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि खरसावां क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने भी टीम को सराहना करते हुए आगे और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Related

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

रात 12 बजे से 2 बजे तक खुद पहुंचकर की छापामारी, सिरूम चौक में पकड़े गये ओवरलोड हाईवा की निष्पक्ष जांच की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस

पिरो प्रखंड के नारायणपुर (पचमा) पंचायत में युवा चेहरा उभर कर सामने, अगर सीट रही अनारक्षित तो विजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव हर हाथ में काम,

समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की जान बची, परिजनों में राहत गुवा संवाददाता। गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत अंतर्गत ठाकुरा गांव में गुरुवार

Recent News

Scroll to Top