Search

खरसावां पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों के घर चस्पा किया इश्तहार

पतिराम मांझी पर एक करोड़ का इनाम, दोनों पर सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज

सरायकेला संवाददाता
खरसावां थाना पुलिस ने पुराने मामलों में फरार चल रहे दो कुख्यात नक्सलियों के घरों पर इश्तहार चस्पा किया है। इनमें एक का नाम अमित मुण्डा उर्फ सुखलाल मुण्डा उर्फ चुका मुण्डा (पिता – सुखलाल मुण्डा) है, जो रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना गांव का निवासी है। दूसरा आरोपी रमेश उर्फ अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ तुफान (पिता – टोटो मांझी उर्फ तारु मांझी उर्फ लेंगड़ा) है, जो गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बालेथान गांव का रहने वाला है।

कई मामलों में वांछित, भारी इनाम घोषित

पुलिस के अनुसार, दोनों पर खरसावां थाना कांड संख्या-07/21 (दिनांक 27.01.2021, धारा 120बी भा.दं.वि. एवं 17 सीएलए एक्ट) और कांड संख्या-105/20 (दिनांक 25.12.2020, धारा 120बी भा.दं.वि. एवं 17 दंड विधि संशोधन अधिनियम) के तहत गंभीर आरोप हैं। विशेष रूप से पतिराम मांझी पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने सीएलए एक्ट के तहत फरार इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनकी संपत्ति से संबंधित कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इश्तहार चस्पा करने के साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि इनकी गतिविधियों की कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related

भा.क.पा. (माओवादी) के शीर्ष नेता सक्रिय, संयुक्त अभियान जारी रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा.क.पा.

गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी बड़ाजामदा संवाददाता बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टंकीसाई में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने डाकुआ विवेका सुंडी पर

अवैध जुआ, शराब और संगठित गिरोह का खेल — गरीब आदिवासियों से लेकर अमीरों तक को लूट रहा यह धंधा रिपोर्ट – शैलेश सिंह जुए

गुवा संवाददाता जेल भेजे गए आरोपियों में कर्मू रजक पिता स्वर्गीय प्रफुल्लो रजक, इंद्रा कालोनी, बड़ाजामदा, सन्नी नायक पिता बिरुआ नायक, प्लॉटसाई, बड़ाजामदा शामिल है।

Recent News

Scroll to Top