Search

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खरसावां में कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

46 छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की तकनीक, आत्मविश्वास और अनुशासन पर दिया गया जोर

खरसावां, संवाददाता ।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, खरसावां में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की 46 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं में आत्मरक्षा की कला को विकसित करना, उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उनमें आत्मविश्वास व अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करना था।

शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय की वार्डन सरस्वती कुमारी भगत की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में कराटे के मुख्य उद्देश्य और लाभ पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को बताया कि यह केवल एक खेल नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का साधन है।

सेंसई नसीम अंसारी ने दी आत्मरक्षा व मानसिक विकास की जानकारी

प्रमुख प्रशिक्षक सेंसई नसीम अंसारी ने छात्राओं को कराटे के माध्यम से आत्मरक्षा, साहस, आत्म नियंत्रण, मानसिक शांति और एकाग्रता की उपयोगिता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बेहद आवश्यक है।

कोच संगीता कालिंदी ने सिखाई तकनीकी बारीकियां

शिविर में कोच संगीता कालिंदी ने छात्राओं को किहोन, एनजुकी, काता, कुमिते एवं सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीकों का अभ्यास कराया। उन्होंने प्रत्येक तकनीक को सहजता से समझाते हुए उसके उपयोग और अभ्यास पर विशेष जोर दिया।

अन्य प्रशिक्षकों का भी रहा योगदान

प्रशिक्षण में सेंसई सुकमति बोदरा, संपाई तंतु मुखी और संपाई तनुप्रिया गोप ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी प्रशिक्षकों ने व्यक्तिगत रूप से छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके शारीरिक संतुलन, मुद्राएं और प्रतिक्रिया क्षमताओं को निखारने में सहायता की।

शिक्षिकाओं ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी पहल न केवल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाती हैं, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से भी तैयार करती हैं।


यह प्रशिक्षण शिविर छात्राओं के लिए न केवल एक सीखने का अवसर रहा, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में इस तरह के और भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की योजना जताई है।

Related

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की शिक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा, दिए कई सख्त निर्देश सरायकेला, 08 जुलाई 2025 जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त

भवन की जर्जर स्थिति और उपेक्षा पर जताई चिंता, चैत्र पर्व 2025 में सम्मानजनक पारितोषिक की मांग भी रखी गई सरायकेला : विश्वविख्यात सरायकेला छऊ

महामंत्री रविंद्र हिमते ने बताया — दो लेबर कोड का किया स्वागत, शेष दो में सुधार की मांग; राजनीतिक लाभ के लिए हो रही हड़ताल

ग्राम सभा में सर्वसम्मति से दीपक प्रजापति का चयन कर्मचारी पद पर भी हुआ रिपोर्ट: शैलेश सिंह सारंडा/गंगदा, 7 जुलाई 2025। कोल्हान क्षेत्रीय अधीक्षक के

Recent News

Scroll to Top