सेंसाई पंकज सिंह के निर्देशन में हुई परीक्षा, कोहोन, काता, कुमिते और मौखिक परीक्षण में छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सरायकेला-
जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (JKAI) की खरसावां ब्रांच के तत्वावधान में एकदिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन आज खरसावां स्थित आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन में किया गया। यह परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चली, जिसमें 35 से 40 कराटे प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
मुख्य प्रशिक्षक की निगरानी में संपन्न हुई परीक्षा
यह ग्रेडिंग परीक्षा JKAI झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह (ब्लैक बेल्ट 6वां डॉन, जापान) की देखरेख में आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों का कोहोन (बुनियादी तकनीक), काता (प्रदर्शन शैली), कुमिते (मुकाबला) और शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई।
सहयोग में सेंसाई मानसिंह और सेंपाई अंशु सहित कई प्रशिक्षक
परीक्षा आयोजन को सफल बनाने में सेंसाई मानसिंह बानरा (ब्लैक बेल्ट 3रा डॉन), सेंपाई अंशु विश्वकर्मा (ब्लैक बेल्ट प्रथम डॉन), सेंपाई बीना मुंडा और पार्वती लोवादा ने विशेष भूमिका निभाई।
ग्रेडिंग परीक्षा में शामिल रहे संस्था के पदाधिकारी
परीक्षा के अवसर पर JKAI खरसावां ब्रांच के अध्यक्ष महादेव मिंज, उपाध्यक्ष बुधन लाल सोए, सचिव बाबूराम सोय, सह सचिव राम सिंह कुंटिया, कोषाध्यक्ष बंदु बांकिरा, तथा सदस्य महेन्द्र बुडिउली और दीन नारायण बांकिया उपस्थित रहे।
बेल्ट परीक्षा में सफल रहे प्रतिभागी
रेड बेल्ट प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:
मंजू लोहार, प्रिया हाईबुरू, जवानी मुंडा, राधिका कुमारी, सुष्मिता कुमारी, कलावती तांती, राजू सिंह मुंडा, सूरज सरदार, विमल सिंह मुंडा, लखन मुर्मू, सचिन मुंडा, सुखराम माझी, अरविन गागराई, दामोदर सरदार, रोंगेया हांसदा, रिमिल हांसदा, अशोक महतो, महावीर बेसरा, विवेक बंदिया, सूरज बोयपाई।
ऑरेंज और येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:
बिनिशा हेंब्रोम, पुष्पा सरदार, नंदी मुंडा, प्रतिमा कुमारी।
समापन संदेश
इस अवसर पर सभी प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि कराटे जैसे आत्मरक्षा कौशल का प्रशिक्षण बच्चों के मानसिक, शारीरिक और नैतिक विकास में सहायक होता है।