Search

सारंडा में पुलिस-सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला ‘मुर्गापाड़ा’ और जुए का खेल शुरू होने से पहले ही ध्वस्त

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

सिंहभूम हलचल न्यूज के असर से सारंडा के सलाई क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने जा रहे ‘मुर्गापाड़ा’ (मुर्गा लड़ाई) और कथित जुआ के खेल को पुलिस ने समय रहते रोक दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही छोटानागरा थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जैसे ही पुलिस बल वहां पहुंचा, मौके पर जुटे लोग भाग खड़े हुए। सूत्रों के अनुसार, मुर्गा लड़ाई का खेल अभी शुरू ही हुआ था कि पुलिस ने छापेमारी कर दी।

जुए की भी थी तैयारी

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो यहां ‘हब्बा-डब्बा’ जैसे जुए के खेल का भी आयोजन होता। पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से आयोजकों और जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया।

लोगों ने की प्रशंसा

ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवैध आयोजनों पर रोक लगाना जरूरी है, क्योंकि यह न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है। पुलिस की मौजूदगी ने लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ाया है।

Related

स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, माओवादियों में मची भगदड़ रिपोर्ट: शैलेश सिंह झारखंड पुलिस और कोबरा 209 बटालियन को एक बड़ी

खरसावां, संवाददाता स्वतंत्रता दिवस (शुक्रवार) को खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के

उपायुक्त का निरीक्षण, दोषी एजेंसी पर एफआईआर का निर्देश – ग्रामीणों का आरोप, पीएचईडी अभियंता गैरजिम्मेदार सरायकेला, संवाददाता डायरिया से दो मौतें, कई गंभीर खरसावां

नक्सलियों के गढ़ में पुलिस की खोजी मुहिम बड़ी चुनौती रिपोर्ट: शैलेश सिंह अत्यंत नक्सल प्रभावित कोल्हान वन प्रमंडल के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के करा

Recent News

Scroll to Top