खरसावां में आयोजित झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक में लिया गया निर्णय, संगठनात्मक मजबूती को लेकर नौ वर्ग संगठनों के गठन का भी ऐलान
खरसावां | सिंहभूम हलचल संवाददाता
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरायकेला-खरसावां जिला कार्यसमिति की एक अहम बैठक रविवार को खरसावां स्थित आरसीडी गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष डॉ. सुभेंद्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन को सशक्त बनाने, सांगठनिक ढांचे के विस्तार और एक स्थायी जिला कार्यालय खोलने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, वरीय नेता गणेश माहली सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सरायकेला में बनेगा नया जिला कार्यालय
बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि बैठक में यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि पार्टी का स्थायी जिला कार्यालय अब सरायकेला जिला मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही भूमि का चयन कर आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि, “नए कार्यालय के निर्माण से संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन में पारदर्शिता और गति आएगी। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को एक केंद्रित ठिकाना मिलेगा जहां वे नियमित रूप से संवाद और योजना बना सकेंगे।”
संगठनात्मक ढांचे का विस्तार, नौ वर्ग संगठनों का गठन होगा
बैठक में एक और बड़ा निर्णय लेते हुए जिला समिति के विस्तार की घोषणा की गई। विधायक गागराई ने बताया कि पार्टी अब जिला स्तर पर नौ अलग-अलग वर्ग संगठनों का गठन करेगी।
इन संगठनों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संगठन सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष के पद सृजित किए जाएंगे। पदाधिकारी बनने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह वर्ग संगठन युवा, महिला, छात्र, श्रमिक, किसान, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं पिछड़ा वर्ग जैसे सामाजिक वर्गों को ध्यान में रखकर गठित किए जाएंगे।
अगली बैठक 29 जून को ईचागढ़ में
यह भी निर्णय लिया गया कि जिला समिति की अगली बैठक 29 जून को ईचागढ़ में आयोजित की जाएगी, जिसमें नौ वर्ग संगठनों के लिए प्रस्तावित नामों को अंतिम रूप देकर केंद्रीय समिति के पास अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।
सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का संकल्प
बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. सुभेंद्र महतो ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि झामुमो कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीब, ग्रामीण, मजदूर और किसानों के जीवन में बदलाव ला रही हैं।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी और विचार
बैठक में झामुमो के केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, गणेश माहली, सुधीर किस्कू, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गोप, संजय प्रधान, जिला सचिव वैद्यनाथ टुडू, सह सचिव धनु मुखी, संगठन सचिव करम सिंह मुंडा, रानी हेंब्रम, जगदीश महतो, राहुल सोय, भोला मोहंती, सुधीर महतो समेत अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संगठन में नई ऊर्जा लाने का प्रयास
झामुमो की यह जिला स्तरीय बैठक संगठनात्मक दृढ़ता और जमीनी स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
विधायक दशरथ गागराई ने अंत में कहा कि, “आगामी समय में झामुमो संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी कोई कोताही नहीं बरतेगा।”