सरायकेला संवाददाता ।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, सरायकेला जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, समाजसेवी बासंती गागराई, झामुमो नेता गणेश महाली, स्नेहा महतो, राजू महतो सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “गुरुजी शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से झारखंड की जनता के बीच आएंगे। झारखंड के करोड़ों लोगों की दुआओं और प्रार्थनाओं का असर हो रहा है, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि गुरुजी की सेहत पर चिकित्सकों की सतत निगरानी बनी हुई है और हरसंभव बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने झारखंडवासियों से भी आह्वान किया कि वे लगातार गुरुजी के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते रहें।
इस मुलाकात को झामुमो कार्यकर्ताओं के लिए संवेदनात्मक ऊर्जा और राजनीतिक एकजुटता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी दिशोम गुरु के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर आशा और विश्वास का संचार हुआ है।