Search

दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले झामुमो नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी, जल्द स्वस्थ होने की जताई आशा

सरायकेला संवाददाता ।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

इस अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, सरायकेला जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, समाजसेवी बासंती गागराई, झामुमो नेता गणेश महाली, स्नेहा महतो, राजू महतो सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “गुरुजी शीघ्र स्वस्थ होकर फिर से झारखंड की जनता के बीच आएंगे। झारखंड के करोड़ों लोगों की दुआओं और प्रार्थनाओं का असर हो रहा है, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि गुरुजी की सेहत पर चिकित्सकों की सतत निगरानी बनी हुई है और हरसंभव बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने झारखंडवासियों से भी आह्वान किया कि वे लगातार गुरुजी के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते रहें।


इस मुलाकात को झामुमो कार्यकर्ताओं के लिए संवेदनात्मक ऊर्जा और राजनीतिक एकजुटता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी दिशोम गुरु के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर आशा और विश्वास का संचार हुआ है।

Related

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की शिक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा, दिए कई सख्त निर्देश सरायकेला, 08 जुलाई 2025 जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त

महामंत्री रविंद्र हिमते ने बताया — दो लेबर कोड का किया स्वागत, शेष दो में सुधार की मांग; राजनीतिक लाभ के लिए हो रही हड़ताल

46 छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की तकनीक, आत्मविश्वास और अनुशासन पर दिया गया जोर खरसावां, संवाददाता । कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, खरसावां में एक

लाखों यात्रियों की एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बना रहा ‘साजिश का शिकार’, लौह अयस्क से अरबों की कमाई, फिर भी जनता बेहाल रिपोर्ट: शैलेश

Recent News

Scroll to Top