Search

झारखण्ड के मंत्री रामदास सोरेन का निधन, 16 अगस्त को राजकीय शोक की घोषणा

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
झारखण्ड सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है। वे नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत थे, जहाँ शुक्रवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में 16 अगस्त 2025 को पूरे राज्य में राजकीय शोक मनाने की घोषणा की है।

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान जिन भवनों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहाँ ध्वज आधे झुके रहेंगे। साथ ही, राज्य में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।

राजनीतिक और सामाजिक योगदान

रामदास सोरेन झारखण्ड की राजनीति में आदिवासी समाज की एक मजबूत आवाज माने जाते थे। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कई पहल की। वे लंबे समय से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से जुड़े रहे और अपनी जमीनी कार्यशैली के कारण लोकप्रियता हासिल की।

मुख्यमंत्री और नेताओं ने जताया शोक

उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “श्री सोरेन का निधन राज्य की राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”

अंतिम संस्कार की तैयारी

परिवार और पार्टी सूत्रों के अनुसार दिवंगत मंत्री का पार्थिव शरीर रांची लाया जाएगा, जहाँ श्रद्धांजलि देकर उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ घाटशिला में किया जाएगा।

 

Related

बच्चों ने राधा–कृष्ण की झांकियों से बांधा समां, मटकी फोड़ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा सामुदायिक भवन रिपोर्ट – शैलेश सिंह जन्माष्टमी का पर्व पूरे

बच्चों और महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, विजेताओं को किया गया सम्मानित गुवा संवाददाता। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुवा क्षेत्र के लालजी हाटिंग

सब कलेक्टर उमा कांत परीडा ने विजेता छात्रों को किया सम्मानित जैंतगढ़/चंपुआ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंपुआ प्रखंड में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं

रिपोर्ट: शैलेश सिंह झारखंड की राजनीति और सामाजिक जीवन के लिए आज का दिन गहरे शोक का दिन साबित हुआ। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं

Recent News

Scroll to Top