Search

सेल प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ गरजा झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, मेघाहातुबुरु में जोरदार धरना-प्रदर्शन ।

 

स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और बकाया एरियर भुगतान की उठी मांग ।

रिपोर्ट : शैलेश सिंह
सेल प्रबंधन की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की मेघाहातुबुरु इकाई ने सोमवार को सेल, मेघाहातुबुरु के जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन को दो टूक चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

बोकारो बहाली पर रोष, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता की मांग

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि सेल प्रबंधन बोकारो में की जा रही बहालियों के तहत कर्मचारियों को मेघाहातुबुरु में न भेजे। यूनियन का कहना है कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की सभी नियुक्तियाँ मेघाहातुबुरु प्रबंधन के अंतर्गत होनी चाहिए और इन नियुक्तियों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को शत-प्रतिशत प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 

सेल अस्पताल की दुर्दशा पर सवाल, विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग

धरने में शामिल लोगों ने कहा कि सेल अस्पताल की स्थिति बदहाल है। कई वर्षों से यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे कर्मचारियों व स्थानीय जनता को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की ताकि आम लोगों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

बिजली-पानी की किल्लत बनी रोजमर्रा की समस्या

मेघाहातुबुरु टाउनशिप में बिजली और पेयजल संकट पिछले एक सप्ताह से विकराल रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सेलकर्मी और स्थानीय निवासी दोनों ही इस मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। यूनियन ने इस समस्या के स्थायी और त्वरित समाधान की मांग की।

39 माह का बकाया एरियर भुगतान करो

सेलकर्मियों का 39 महीने का बकाया एरियर अब तक भुगतान नहीं किया गया है। यूनियन नेताओं ने इसे कर्मचारियों के साथ अन्याय करार देते हुए तत्काल भुगतान की मांग की। उनका कहना था कि महंगाई के इस दौर में बकाया एरियर न मिलना कर्मचारियों के आर्थिक शोषण के समान है।

ठेका मजदूरों का शोषण, पैसे की मांग पर गंभीर आरोप

धरना प्रदर्शन के दौरान ठेका मजदूरों से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन का आरोप है कि ठेकेदार रोजगार देने के नाम पर भारी पैसों की मांग कर रहे हैं और मजदूरों का खुलकर शोषण कर रहे हैं। उन्होंने ऐसी प्रथा पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस धरना-प्रदर्शन में यूनियन के वरिष्ठ नेता अफताब आलम, इंतखाब आलम, जगजीत सिंह गिल, दयानन्द कुमार, राम हेस्सा, अमरनाथ यादव, शशी नाग, अमित रावत, गोपीनाथ पान, प्रकाश हेम्ब्रम, सुदर्शन पान, साधु राम चातर, तुड़ीत गोराई, चरण मुंडू, दीपक राम और मिंजकेश मिंज सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।

Related

  नवपदस्थापित डीआईजी ने कहा— ‘शांति और सौहार्द हमारी प्राथमिकता’ रिपोर्ट : शैलेश सिंह आज कोल्हान रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में श्री

  रेलवे साइडिंग विस्तार परियोजना के तहत अतिक्रमण हटाने के नोटिस के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता का लिया संकल्प, पुनः सर्वे और विस्थापन नियमों के

  बिपिन पूर्ति बोले— मंत्री दीपक बिरुवा के नेतृत्व में झारखंड और पश्चिमी सिंहभूम का होगा सर्वांगीण विकास गुवा (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड सरकार में मंत्री

  झारखंड मैट्रिक परीक्षा में जिले का 24वां स्थान, आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने जताई गंभीर चिंता रिपोर्ट : शैलेश सिंह झारखंड मैट्रिक बोर्ड

Recent News

Scroll to Top