26 अप्रैल से सभी स्कूलों में बदलेगा समय, दो शिफ्टों में चलेंगी कक्षाएं
रिपोर्ट: शैलेश सिंह
झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के लिए नए समय सारिणी की घोषणा की है। यह आदेश 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।
प्राथमिक से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक
राज्य में संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई अब सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक होगी। यह फैसला विद्यार्थियों को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।
नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक चलेंगी
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों का संचालन सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में विद्यालयों को विद्यार्थियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
निजी स्कूलों को भी अनुसरण का निर्देश
सभी निजी विद्यालयों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे आरटीई अधिनियम एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार इस आदेश का पालन करें। विद्यालय प्रशासन से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे विद्यार्थियों के लिए गर्मी से बचाव के समुचित उपाय करें।
स्कूली समय में बदलाव का निर्णय विभागीय सचिव की अनुमति से जारी
यह आदेश झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा 24 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है। विभागीय सचिव की अनुमति से यह आदेश प्रभावी किया गया है।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया
आदेश की प्रतिलिपि सभी प्रमंडलीय, क्षेत्रीय और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि वे समय पर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर सकें।