Search

बढ़ती गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार का बड़ा फैसला

 

26 अप्रैल से सभी स्कूलों में बदलेगा समय, दो शिफ्टों में चलेंगी कक्षाएं

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के लिए नए समय सारिणी की घोषणा की है। यह आदेश 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।

प्राथमिक से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक

राज्य में संचालित सभी प्रकार के विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई अब सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक होगी। यह फैसला विद्यार्थियों को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।

नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक चलेंगी

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों का संचालन सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में विद्यालयों को विद्यार्थियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

निजी स्कूलों को भी अनुसरण का निर्देश

सभी निजी विद्यालयों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे आरटीई अधिनियम एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार इस आदेश का पालन करें। विद्यालय प्रशासन से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे विद्यार्थियों के लिए गर्मी से बचाव के समुचित उपाय करें।

स्कूली समय में बदलाव का निर्णय विभागीय सचिव की अनुमति से जारी

यह आदेश झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा 24 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है। विभागीय सचिव की अनुमति से यह आदेश प्रभावी किया गया है।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया

आदेश की प्रतिलिपि सभी प्रमंडलीय, क्षेत्रीय और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि वे समय पर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर सकें।

Related

  उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, चेकनाकों की स्थापना और औचक निरीक्षण से सुनिश्चित होगा नियंत्रण सरायकेला- जिले में अवैध खनन और उसके परिचालन पर

  रिपोर्ट: शैलेश सिंह विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल) के पूर्व पश्चिमी सिंहभूम जिला सदर अस्पताल, चाईबासा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण मीडिया ब्रीफिंग का

  गोईलकेरा के सारूगाड़ा-साउसाल-हिन्दूँग मार्ग पर दो पुलों के निर्माण में भारी लापरवाही, अधिकारियों के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, जनप्रतिनिधि ने की उच्च स्तरीय

  सरकार को अवगत कराएंगे समस्याएं, सरांडा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग भी उठी रिपोर्ट: शैलेश सिंह मजदूरों की पीड़ा

Recent News

Scroll to Top