Search

ईशान सिंह कठौते का अखिल भारतीय पीएसयू टी-20 क्रिकेट लीग में चयन, सेल किरीबुरू के ईशान कठौते का शानदार प्रदर्शन

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) टी-20 क्रिकेट लीग के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) टीम से ईशान सिंह कठौते का चयन किया गया है। ईशान सिंह कठौते (पी.नं. एच108415, पदनाम: माइनिंग फोरमैन), सेल किरीबुरू आयरन ओर माइंस के कर्मचारी हैं।

बोकारो चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन

बीते दिनों बोकारो में आयोजित सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर श्री कठौते का चयन सेल टीम में हुआ है। वह सेल, बीएसएल के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

पूर्व रणजी खिलाड़ी, बेहतरीन ऑलराउंडर

ईशान सिंह कठौते पूर्व रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी हैं, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी।

प्रैक्टिस सेशन और प्रतियोगिता में भागीदारी

श्री कठौते 18 से 23 फरवरी तक बर्नपुर में आयोजित प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 24 फरवरी को सेल टीम के साथ देहरादून रवाना होंगे, जहां अखिल भारतीय पीएसयू टी-20 क्रिकेट लीग आयोजित होगी।

सेल कर्मियों और अधिकारियों में हर्ष

ईशान सिंह कठौते की इस सफलता से किरीबुरू-मेघाहातुबुरू के सेलकर्मियों व खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

यह उपलब्धि सेल किरीबुरू के लिए गर्व का विषय है, और सभी को उम्मीद है कि ईशान कठौते अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Related

  रिपोर्ट: शैलेश सिंह विजयवाड़ा में 24 से 28 मार्च तक आयोजित मिनी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 में झारखंड की ओर से खेल

किरीबुरू में दो दिवसीय गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सेल किरीबुरू आयरन ओर माइन की सीएसआर योजना के तहत पहल तिथि पुनर्निर्धारित: 26 व 27

  मेघाहातुबुरु खेल मैदान में बच्चों ने दिखाया दमखम रिपोर्ट: शैलेश सिंह मेघाहातुबुरु के ब्राइट फ्यूचर अकादमी में 20 मार्च को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का

  इंटर स्टील प्लांट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-25 रिपोर्ट: शैलेश सिंह बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की टेबल टेनिस टीम के लिए किरीबुरु और मेघाहातुबुरु के

Recent News

Scroll to Top