Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: किरीबुरु सेल खदान परिसर में हुआ भव्य आयोजन, सीजीएम कमलेश राय बोले – “योग है भारत की विश्व को अनुपम देन”

संबोधित करते सीजीएम कमलेश राय

प्रबंधन व अधिकारियों की मौजूदगी में सामूहिक योगाभ्यास, स्वास्थ्य व सकारात्मक जीवनशैली का दिया गया संदेश

रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेल किरीबुरु खदान के ऑफिसर्स क्लब परिसर में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेल, किरीबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में तथा मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) श्री कमलेश राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें खदान प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।

योग करते सीजीएम कमलेश राय व अन्य अधिकारी

योग का महत्व वैश्विक मंच पर – सीजीएम का प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी खान) श्री कमलेश राय के प्रेरणास्पद संबोधन से हुई। उन्होंने योग के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा:

“21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिलाना भारत की संस्कृति और परंपरा की वैश्विक स्वीकृति का प्रमाण है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर इस दिन को योग दिवस घोषित किया गया, जो आज विश्व के 180 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है। यह न केवल भारत की आध्यात्मिक सोच की विजय है, बल्कि मानव कल्याण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।”

श्री राय ने आगे कहा,

“योग कोई एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि यह जीवन भर की साधना है। योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन को शांति और जीवन को ऊर्जा मिलती है। कर्मचारियों को इसे रोज़मर्रा की जीवनशैली में शामिल कर कार्यस्थल पर संतुलन और उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।”

वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में सेल, किरीबुरु खदान के कई उच्चाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने ना सिर्फ उपस्थिति दर्ज की बल्कि पूरे समर्पण भाव से योगासन किए। प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारियों में शामिल थे:

  • श्री पी एम शिरपुरकर, मुख्य महाप्रबंधक (खान)
  • श्री एन के सोनकुसरे, महाप्रबंधक (विद्युत)
  • श्री डी बी जयकर, महाप्रबंधक (सिविल)
  • श्री सुदीप दास, महाप्रबंधक (मेकैनिकल, प्लांट)
  • श्री रमेश कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन)
  • श्री रथिन बिस्वास, सहायक महाप्रबंधक (बीई), प्रभारी एलएंडडीसी
  • श्री सी के बिस्वाल, सहायक महाप्रबंधक (आरटीसी)
  • श्री सुमित कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता)
  • श्री अभिजीत कुमार सिंह, उप प्रबंधक (मानव संसाधन)
  • श्री विजय गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण

सामूहिक योगाभ्यास ने बांधा समां

योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण योगासनों का अभ्यास किया। इसके अतिरिक्त प्राणायाम और ध्यान सत्र के माध्यम से मानसिक शांति और एकाग्रता पर भी बल दिया गया।

स्वास्थ्य जागरूकता के साथ सामाजिक एकता का संदेश

इस कार्यक्रम ने केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि कार्यस्थल पर सहयोग, एकता और सकारात्मकता को भी बढ़ावा दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारी एक साथ योग करते हुए सामाजिक समरसता और टीम भावना का संदेश दे रहे थे।

संबोधित करते सीजीएम कमलेश राय

आभार एवं संकल्प

कार्यक्रम के अंत में सीजीएम श्री कमलेश राय ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षकों का आभार प्रकट किया और कहा कि,

“सेल प्रबंधन का उद्देश्य केवल खनिज उत्पादन ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों का समग्र विकास और उनका स्वास्थ्य भी प्राथमिकता में है। योग के माध्यम से हम न केवल बेहतर कर्मी बल्कि बेहतर नागरिक भी बन सकते हैं।”

सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे नियमित योगाभ्यास करेंगे और अपने परिवार तथा समुदाय को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

महिलाओं के अधिकार, संरक्षण और सहायता सेवाओं की दी गई जानकारी, विभागीय समन्वय पर बल रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित जिला परिषद

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

Recent News

Scroll to Top