गुवा संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर शनिवार को ग्राम नुईया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सारण्डा वन प्रमण्डल के वन प्रमण्डल पदाधिकारी अविरुप सिन्हा एवं संलग्न पदाधिकारी सुश्री अनुराधा मिश्रा के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री परमानन्द रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में ग्राम के मुण्डा दुरसू चाम्पिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ अन्य ग्रामीण गणमान्य अतिथियों की भागीदारी रही। सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत किया गया।
वन सुरक्षा पर बल, कटाई से बचने की अपील
अपने संबोधन में वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानन्द रजक ने वनों की सुरक्षा, संवर्द्धन और संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वन अग्नि से सतर्क रहना चाहिए तथा लघु वनोपज का सही तरीके से लाभ उठाना चाहिए। साथ ही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से बचने की अपील की।
ग्रामीणों का समर्थन और सहभागिता
मुख्य अतिथि मुण्डा दुरसू चाम्पिया ने अपने संबोधन में वनों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को जागरूक किया। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे वन विभाग के साथ मिलकर वनों की रक्षा और विकास में सहयोग करेंगे।
पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश
कार्यक्रम के दौरान नीम एवं करंज प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यह पौधारोपण वन पदाधिकारी और ग्रामीणों की सहभागिता से संपन्न हुआ।
ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण
कार्यक्रम में ग्रामीणों को निम्नलिखित सामग्री वितरित की गई:
दुरसू चाम्पिया को सिलाई मशीन
अर्जुन चाम्पिया को टॉर्च
रमाय चाम्पिया को ड्रम
श्रीमती शांति चाम्पिया को महुआ नेट
गुरजय चाम्पिया को टॉर्च
शुरु बोदरा को महुआ नेट
रेशमी पुरती को महुआ नेट
बागना चाम्पिया को ड्रम
जलपान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित ग्रामीणों एवं आगंतुकों को जलपान कराया गया और वन विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लेकर खुशी जाहिर की।
उपस्थित रहे कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण
इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानन्द रजक, उप परिसर पदाधिकारी निर्मल महतो, छोटेलाल मिश्रा, जीतेन्द्र ब्रह्म, सिकन्दर प्रधान सहित ग्रामीण गुरजय चाम्पिया, लखन चाम्पिया, बामा चाम्पिया, अर्जुन चाम्पिया आदि उपस्थित थे।