SHAILESH SINGH:- उप महानिदेशक-वन (केंद्रीय), क्षेत्रीय कार्यालय, रांची एवं भुवनेश्वर ए टी मिश्रा ने डीएफओ, सारंडा अविरुप सिन्हा के साथ 9-10 फरवरी को किरीबुरू-मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदानों का दौरा किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षा क्षेत्र वन डायवर्सन प्रस्ताव की समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदानों के रोपण क्षेत्रों का जायजा लिया और प्रस्तावित दक्षिण व मध्य ब्लॉक क्षेत्र का भी मूल्यांकन किया। सेल की किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु प्रबंधन प्रस्तावित दक्षिण व मध्य ब्लॉक क्षेत्र में खनन गतिविधियां संचालित करने हेतु फारेस्ट क्लियरेंस हेतु वन मंत्रालय से आग्रह की है। इन क्षेत्रों के भविष्य एवं पर्यावरणीय प्रभावों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने मेघालय गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को प्रोत्साहन मिला। इस दौरे में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) मेघाहातुबुरु के प्रभारी सीजीएम एस के सिंह, किरीबुरु के प्रभारी सीजीएम नवीन कुमार सोनकुशरे, उच्च अधिकारी संदीप भारद्वाज, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, अवधेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।