Search

घायलों को स्वयं वाहन से पहुंचाया अस्पताल, एमजीएम रेफर किया गया मासूम समेत तीनों की हालत गंभीर

सरायकेला।
शनिवार की शाम सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर मुक्ति पोखर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी और उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के ठीक बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा स्वयं मौके पर रुके, घायलों की मदद की और उन्हें अपने वाहन से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया।

रथ मेला देखने जा रहा था परिवार, अचानक हुआ हादसा

घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब पवन नायक (22) अपनी पत्नी शांति नायक (20) और डेढ़ साल की बेटी निधि नायक को बाइक पर लेकर सरायकेला के रथ मेला में शामिल होने जा रहा था। गोविंदपुर गांव (थाना-सरायकेला) निवासी यह परिवार मुक्ति पोखर के पास पहुंचा ही था कि नो-एंट्री के चलते किनारे खड़े एक ट्रक में उनकी बाइक पीछे से जा भिड़ी।

बाईक की टक्कर से उछलकर गिरे तीनों, हालत गंभीर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े। राहगीरों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद बच्ची की चीख और दंपति की हालत देख वहां अफरातफरी मच गई।

अर्जुन मुंडा ने दिखाई मानवता, खुद उठाया घायलों को

दुर्घटना स्थल से गुजर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने काफिले को रोककर स्वयं गाड़ी से बाहर निकल कर घायलों की हालत देखी और तत्क्षण उन्हें अपने निजी वाहन में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। श्री मुंडा ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से बात कर घायलों की स्थिति जानी और तत्काल इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए।

एमजीएम अस्पताल रेफर, तीनों की हालत चिंताजनक

डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक जांच के बाद बताया गया कि तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें हैं। बेहतर इलाज के लिए सभी को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खुद रेफर की प्रक्रिया सुनिश्चित की और अस्पताल से निकलने से पहले डॉक्टरों से घायलों की निरंतर निगरानी की बात कही।

नो-एंट्री और खड़े ट्रकों से बढ़ा खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि रथ मेला के दौरान सरायकेला नगर क्षेत्र में नो-एंट्री लागू होने के कारण कई बड़े वाहन जैसे ट्रक मुक्ति पोखर के पास सड़क किनारे खड़े थे, जिससे दृश्यता कम हो गई और यह हादसा हो गया। लोगों ने प्रशासन से यातायात प्रबंधन की पुनः समीक्षा की मांग की है।

Related

‘#YesToLife…..NoToDrug’ मुहिम के तहत विद्यार्थियों ने ली तंबाकू से दूर रहने की शपथ रिपोर्ट : शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा #YesToLife…..NoToDrug अभियान के

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की शिक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा, दिए कई सख्त निर्देश सरायकेला, 08 जुलाई 2025 जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त

लाखों यात्रियों की एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बना रहा ‘साजिश का शिकार’, लौह अयस्क से अरबों की कमाई, फिर भी जनता बेहाल रिपोर्ट: शैलेश

सरकारी सहायता की बाट जोह रहा है सुरजमुनी चाम्पिया का परिवार, 12 दिन पहले गिरे मकान को भी नहीं मिली मदद रिपोर्ट : शैलेश सिंह

Recent News

Scroll to Top