6.375 किमी सड़क पर खर्च हो रहे 7.96 करोड़ रुपये की गुणवत्ता पर सवाल, पुलिया और ब्लैक टॉप में गड़बड़ियां उजागर
सरायकेला :
सरायकेला-खरसावां ज़िले के कुचाई प्रखंड अंतर्गत धुनाडीह से नीमडीह तक बन रही करोड़ों की लागत वाली आरईओ सड़क में व्यापक अनियमितताओं का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की खामियों को देख कर कड़ी नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने विधायक को बताई ठेकेदार की मनमानी
निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है—ब्लैक टॉपिंग की परत बहुत ही पतली है और पीसीसी पथ पर जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं। साथ ही लगभग 9 से 10 स्थानों पर बनाए गए कल्वर्ट और पुलिया बेहद घटिया स्तर के हैं, जो मामूली बारिश में भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
विधायक ने अभियंताओं को लगाई फटकार, कहा—‘सरकार की योजनाओं को बर्बाद नहीं होने देंगे’
विधायक गागराई ने मौके पर मौजूद विभागीय अभियंताओं—जूनियर इंजीनियर (JE), उपविभागीय अभियंता (SDO) और कार्यपालक अभियंता (EE)—को फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ियां की जा रही हैं और गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में सुधार कर उसे गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाए, अन्यथा कार्रवाई तय है।
विधायक बोले—ठेकेदार और अभियंता की मिलीभगत से हो रही लूट
विधायक ने कहा, “स्पष्ट है कि ठेकेदार और विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत से यह लूट मचाई जा रही है। तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं हुआ, बावजूद इसके अधिक राशि की निकासी कर ली गई है। निर्माण कार्य पूरी तरह नियमों के विरुद्ध हो रहा है।” उन्होंने कहा कि यह विषय पहले भी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ‘दिशा’ की बैठक में उठाया गया था, तब तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सड़क निर्माण में देरी और लापरवाही से नाराज़ विधायक जल्द मिलेंगे मुख्यमंत्री से
विधायक ने कहा कि कोई भी विकास योजना लाने में जनप्रतिनिधियों को लंबी प्रक्रिया और मशक्कत करनी पड़ती है, ऐसे में ठेकेदारों और अधिकारियों को लूट की छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने एलान किया कि इस विषय को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे और सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
विधायक के निरीक्षण में विभागीय JE, SDO, कार्यपालक अभियंता सहित कार्यकारी अधिकारी मुन्ना सोय, राहुल सोय, घनश्याम सोय समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में निर्माण एजेंसी की लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच और सुधार की मांग की।
विधायक ने कहा—सरकार की योजनाओं को बर्बाद नहीं होने देंगे
विधायक गागराई ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा लाए गए विकास कार्यों को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह सड़क न सिर्फ धुनाडीह और नीमडीह बल्कि आस-पास के कई गांवों को जोड़ती है। यदि इसे सही गुणवत्ता में नहीं बनाया गया तो ग्रामीणों को लंबे समय तक कठिनाई होगी। मैं सुनिश्चित करूंगा कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ हो।”