दवाई, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फर्नीचर समेत करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक
खरसावां संवाददाता
सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग स्थित असुरा (बुरूडीह) में शनिवार देर रात एक दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखी विभिन्न किस्म की दवाएं, कुलर, फ्रीज, टैब, टीवी, फर्नीचर सहित सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
20 लाख से अधिक का नुकसान
दुकान के मालिक बलराम दास के अनुसार, आग से लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के दौरान दुकान में रखी अल्कोहल युक्त दवाओं में विस्फोट हुआ, जिससे जोरदार धमाका हुआ और दुकान की एस्बेस्टस छत टूटकर गिर गई।
मालिक के लौटने से पहले ही सब कुछ खाक
घटना के समय दुकान मालिक बलराम दास जमशेदपुर में थे। रविवार सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वे तत्काल बुरूडीह लौटे, लेकिन तब तक पूरी दुकान खाक हो चुकी थी।
पुलिस ने की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार रविवार सुबह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आगजनी के कारणों की विस्तृत जांच करने की बात कही है।