Search

असुरा में शॉर्ट सर्किट से दवा दुकान में भीषण आग

दवाई, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फर्नीचर समेत करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक

खरसावां संवाददाता
सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग स्थित असुरा (बुरूडीह) में शनिवार देर रात एक दवा डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखी विभिन्न किस्म की दवाएं, कुलर, फ्रीज, टैब, टीवी, फर्नीचर सहित सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

20 लाख से अधिक का नुकसान

दुकान के मालिक बलराम दास के अनुसार, आग से लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के दौरान दुकान में रखी अल्कोहल युक्त दवाओं में विस्फोट हुआ, जिससे जोरदार धमाका हुआ और दुकान की एस्बेस्टस छत टूटकर गिर गई।

मालिक के लौटने से पहले ही सब कुछ खाक

घटना के समय दुकान मालिक बलराम दास जमशेदपुर में थे। रविवार सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वे तत्काल बुरूडीह लौटे, लेकिन तब तक पूरी दुकान खाक हो चुकी थी।

पुलिस ने की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार रविवार सुबह मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आगजनी के कारणों की विस्तृत जांच करने की बात कही है।

Related

मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे महतो के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर चक्रधरपुर संवाददाता चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल

अहले सुबह हुई दर्दनाक घटना रिपोर्ट: सरायकेला राजनगर-हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (NH-220) के मुरुमडीह पुलिया के पास आज अहले सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क

फाइलेरिया – एक खतरनाक बीमारी रिपोर्ट – शैलेश सिंह फाइलेरिया, जिसे आम भाषा में हाथी पाँव कहा जाता है, मच्छर के काटने से फैलने वाली

रिपोर्ट संदीप गुप्ता गुवा। 9 अगस्त की देर शाम को हुए एक सड़क हादसे में ठकुरा गांव निवासी 41 वर्षीय लाल मोहन चांपिया गंभीर रूप

Recent News

Scroll to Top