Search

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में प्रेम और भाईचारे के रंगों में रंगी होली

 

हर समुदाय के लोगों ने मिलकर खेली होली

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में इस बार होली का त्योहार आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की अनूठी मिसाल बना। सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने मिलकर रंगों का यह पर्व धूमधाम से मनाया।

सीजीएम आवास और थाना परिसर में होली मिलन समारोह

होली के दिन किरीबुरु खदान के सीजीएम कमलेश राय के आवास, ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन और किरीबुरु थाना परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नए थानेदार रोहित कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में खास आयोजन हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने मिलकर होली खेली।

हर गली-मोहल्ले में रंगों की बौछार

शहरभर में सेल अधिकारियों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की अलग-अलग टोलियां हाथों में रंग-गुलाल लेकर एक-दूसरे के घर पहुंचीं। सबने मिलकर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं।

रमजान में भी दिखा भाईचारे का अद्भुत नजारा

शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली। रमजान के पवित्र महीने में भी कई मुस्लिम युवकों ने हिंदू समुदाय के लोगों के साथ मिलकर होली खेली और बधाई दी। इस प्रेम और भाईचारे को देखकर पुलिस भी प्रभावित नजर आई।

स्वादिष्ट पकवानों और फगुआ गीतों से गूंजा शहर

लोगों ने अपने-अपने घरों से तरह-तरह के पकवान लाकर एक-दूसरे से साझा किए। कुछ टोलियां ढोल-मांदर और झाल लेकर घर-घर जाकर फगुआ गीत गाती रहीं।

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ पर्व

होली के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त करती रही, लेकिन माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बना रहा। चारों ओर प्रेम, भाईचारे और रंगों की वर्षा होती रही, जिससे किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर ने एक बार फिर एकता और सद्भाव की मिसाल पेश की।

Related

  बड़ाजामदा, मेघाहातुबुरु, किरीबुरु व गुआ में चल रही जोरशोर से तैयारियाँ रामनवमी को लेकर क्षेत्र में उत्साह चरम पर है। बड़ाजामदा, मेघाहातुबुरु, किरीबुरु व

  शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर गुवा संवाददाता। रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा, एसपी आशुतोष शेखर रहे मौजूद रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त

Recent News

Scroll to Top