Search

तेज रफ्तार बाइक सवार बस से टकराया, युवक गंभीर

छोटानागरा थाना क्षेत्र में हादसा, पुलिस कर रही पहचान

रिपोर्ट – शैलेश सिंह

छोटानागरा थाना अंतर्गत छोटा जामकुंडिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़ी यात्री बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही छोटानागरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल उठाकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के समय मोटरसाइकिल की गति काफी तेज थी, जिससे चालक को संभलने का मौका नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार, घायल युवक मंगल सिद्दू, उम्र- 24 बर्ष, पिता -लादू सिद्दू उर्फ कुछी सिद्दू ग्राम- हिनुआ थाना- छोटानागरा का रहने वाला है।

Related

बेला मेडिकल के सामने सड़क पर हुआ हादसा, राहत कार्य जारी रिपोर्ट: शैलेश सिंह नोवामुंडी: टाटा मेन हॉस्पिटल के पास, बेला मेडिकल के ठीक सामने

सेल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 7 वर्षीय बच्चा, परिवार सदमे में रिपोर्ट: संदीप गुप्ता राेवाम गांव में एक दर्दनाक हादसे में 7

घना कोहरा और अंधेरे में मोड़ का अंदाजा नहीं लगा सका चालक, ट्रक गार्डवाल से टकराया रिपोर्ट: शैलेश सिंह, किरीबुरु किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर

दलाईकेला गांव के छह युवक गए थे नहाने, चार की मौके पर गई जान, गांव में पसरा मातम खरसावां संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड

Recent News

Scroll to Top