Search

बड़ाजामदा में भारी बारिश से हाट क्षेत्र जलमग्न, किसानों और दुकानदारों को भारी नुकसान

साप्ताहिक हाट बना तालाब, ग्रामीण उत्पाद नहीं हो सके बाजार में खपत

रिपोर्ट: शैलेश सिंह | बड़ाजामदा

बड़ाजामदा में बुधवार को हुई लगातार भारी बारिश के कारण पूरे नगर क्षेत्र में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। सबसे अधिक प्रभाव साप्ताहिक हाट बाजार पर पड़ा, जहां दूरदराज से आए किसानों और ग्रामीण उत्पाद विक्रेताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


हाट परिसर बना जलाशय, बिक्री ठप

बुधवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक हाट में जिले के विभिन्न गांवों से किसान अपने कृषि और वनोत्पाद लेकर पहुंचे थे, लेकिन बाजार परिसर में घुटनों तक पानी भर जाने के कारण न तो वे अपने सामान की ठीक से प्रदर्शनी कर सके, न ही कोई ग्राहक खरीदारी के लिए आगे आया।


ग्रामीण उत्पादक मायूस, बोले— ‘घर लौटना पड़ा खाली हाथ’

कई किसानों ने बताया कि वे सुबह से अपनी उपज लेकर बाजार पहुंचे थे, लेकिन पूरे हाट परिसर में कीचड़ और पानी होने के कारण उन्हें सामान वापस ले जाना पड़ा। इससे उन्हें यातायात और समय का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही दिनभर की मेहनत भी व्यर्थ चली गई।


दुकानदार भी हुए परेशान, ग्राहकों की आवाजाही ठप

स्थानीय दुकानदारों ने भी भारी बारिश और जलभराव को लेकर नाराजगी जाहिर की। कई दुकानों में पानी घुसने की सूचना मिली है, जिससे सामानों को नुकसान हुआ है। ग्राहकों की संख्या में भी भारी गिरावट देखी गई।


स्थानीय प्रशासन पर उठे सवाल

बार-बार हो रहे जलभराव की स्थिति को लेकर स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यवसायियों और आम नागरिकों का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव और बेतरतीब सड़क निर्माण के कारण हर साल बारिश में ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।


जनप्रतिनिधियों से समाधान की मांग

स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत और प्रशासन से मांग की है कि हाट क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए ताकि आने वाले दिनों में किसान और व्यापारी इस प्रकार की स्थिति से बच सकें।


👉 बड़ाजामदा जैसे सीमावर्ती व व्यावसायिक क्षेत्र में बार-बार इस तरह की समस्याएं प्रशासनिक लापरवाही की ओर संकेत करती हैं। जनता अब स्थायी समाधान की मांग कर रही है।

Related

अवैध जुआ, शराब और संगठित गिरोह का खेल — गरीब आदिवासियों से लेकर अमीरों तक को लूट रहा यह धंधा रिपोर्ट – शैलेश सिंह जुए

वृद्धाश्रम में भेंट की उपयोगी सामग्री, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भावुक हुए वरिष्ठ नागरिक सीनी, 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार) रक्षाबंधन का पर्व जहां भाई-बहन के प्रेम

मुखिया राजू शांडिल ने सौंपा मांग पत्र, विधायक सोनाराम सिन्कू ने दिया समाधान का भरोसा रिपोर्ट : शैलेश सिंह मुखिया ने की विधायक से मुलाक़ात

नवपदस्थापित प्रशासक समीर बोदरा से मुलाक़ात, बरसाती बीमारियों की रोकथाम और जलापूर्ति सुधार की मांग सरायकेला। नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के

Recent News

Scroll to Top