Search

कुचाई में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली नई दिशा

 

जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने दो स्वास्थ्य उप केंद्र भवनों का किया शिलान्यास, एक साल में होगा निर्माण कार्य पूर्ण

सरायकेला:
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई व जोजोहातु में दो नए स्वास्थ्य उप केंद्र भवनों का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने विधिवत रूप से दोनों स्थलों पर भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र भवन पर करीब 55-55 लाख रुपये की लागत आएगी, जिसे केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से वहन किया जा रहा है। निर्माण कार्य अगले एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिए जाने की संभावना है।

बदलाव की ओर बढ़ता कुचाई और जोजोहातु

इस शिलान्यास कार्यक्रम के जरिए क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इन भवनों के बन जाने से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं पास में ही उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

“गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता” – सोनाराम बोदरा

शिलान्यास के मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,

“स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता सर्वोपरि होगी, इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जायेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

“निर्माण कार्य में न हो देरी” – मधुश्री महतो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि सिर्फ भवन बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसका समय पर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण और सही उपयोग ही इसकी सार्थकता को सिद्ध करेगा। उन्होंने विभागीय अभियंता और संवेदक से निर्माण कार्य में पूर्ण पारदर्शिता और प्रतिबद्धता बरतने की बात कही।

उन्होंने आगे कहा,

“स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी योजनाओं का लाभ तब ही होगा, जब उन्हें समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। हमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता भी बढ़ानी होगी।”

“जनता की सेवा ही उद्देश्य” – जींगी हेब्रम

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद सदस्य जींगी हेब्रम ने कहा कि यह परियोजनाएं सिर्फ इमारत नहीं, बल्कि लोगों की बेहतर जिंदगी की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की पूरी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि

“सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।”

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह

इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने लोगों में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बलभद्र महतो, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, मुखिया रेखामनी उरांव, कन्हाई लाल सामड़, वैजनाथ महतो, शिवनाथ महतो और राहुल दास जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

निष्कर्ष: स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी पहल

कुचाई और जोजोहातु में नए स्वास्थ्य उप केंद्र भवनों का निर्माण ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। यदि योजनाबद्ध तरीके से कार्य हुआ और तय समयसीमा में भवन बनकर तैयार हुए, तो यह दोनों केंद्र ग्रामीण समाज के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकते हैं। आने वाले समय में यह पहल क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।

Related

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के दौरान बच्चों को दी गई जागरूकता, डॉक्टर ऑन व्हील्स कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: शैलेश सिंह। कस्तूरबा गांधी बालिका

डीसी-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग में पारदर्शी और कदाचारमुक्त आयोजन का संकल्प, कुल 15399 अभ्यर्थी शामिल होंगे रिपोर्ट: शैलेश सिंह। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गृह रक्षक

IWMP योजना के तहत ग्रामीणों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया सतत आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा रिपोर्ट: शैलेश सिंह। दिनांक

विद्यार्थियों में तेज गणना और तर्कशील सोच विकसित करने की पहल वैदिक गणित का परिचय, गणित को बनाया सरल और रोचक रिपोर्ट: शैलेश सिंह। केन्द्रीय

Recent News

Scroll to Top