Search

हतनाबुरु-पोंगा मार्ग से पुलिस ने पेड़ व नक्सली बैनर हटाया, मतदाता मतदान हेतु बूथों पर रवाना हुये।

KIRIBURU (SHAILESH SINGH): सारंडा के हतनाबुरु- पोंगा मार्ग से गीरे पेड़, बैनर-पोस्टर को पुलिस ने हटाया। जिसके बाद भारी तादात में मतदाता मतदान हेतु सोनापी बूथ पर रवाना हुये।

 

हतनाबुरु मार्ग को एसओपी का पालन कर क्लियर किया गया-एसपी

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया की जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र-54 (अ०ज०जा०) के छोटानागरा थानान्तर्गत आज सुबह मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व यह सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के नक्सलियों द्वारा ग्राम हाथनाबुरू से ग्राम दिकुपोंगा जाने वाली सड़क पर पेड़ काटकर आवागमन अवरूद्ध किया गया है एवं नक्सली पोस्टर / बैनर लगाकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का उल्लेख किया गया है। उक्त सूचना प्राप्ति के उपरांत क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया, जिसके उपरांत सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता का उपयोग करते हुए विधिवत् जॉचोपरांत एवं पूर्ण एस०ओ०पी० का पालन करते हुए उक्त मार्ग क्षेत्र में गिराये गये पेड़ को एवं अन्य जो बाधक तत्व थे, उसको भी वहाँ से हटाकर मार्ग को आवागमन हेतु चालू कराया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र में जगन्नाथपुर विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 24 एवं 25 प्राथमिकी विद्यालय, सोनापी में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।

 

Related

सरायकेला- भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. जटा शंकर पाण्डेय ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर सभी सांसदों को बधाई दी।

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

रिपोर्ट: शैलेश सिंह चाईबासा जिलान्तर्गत विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के

  आईईडी बरामद, पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला रिपोर्ट: शैलेश सिंह सारंडा के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा थाना अंतर्गत थोलकोबाद जंगल में

Recent News