Search

गुवा में सेल डे सह स्थापना दिवस पर दौड़ा गुवावासी, 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन

गुवा संवाददाता।

सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता में सेल डे सह सेल स्थापना दिवस पर गुवावासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सेल गुवा प्रबंधन द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जो सेल वेलकम गेट हिरजी हाटिंग से शुरू होकर सेल गुवा क्लब पर समाप्त हुई।

 

इस आयोजन में विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सेल कर्मी, महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 1954 में स्थापित सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) भारत की प्रमुख इस्पात निर्माता कंपनी है और इसके विकास में सभी का योगदान सराहनीय है।

 

दौड़ के परिणाम:

विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

क्रॉस कंट्री बेस्ट एथलीट:

पुरुष: पांडू कालुंडिया

महिला: शिलबिना गागराई

छात्रों के वर्ग (कक्षा छठवीं तक):

प्रथम: जियतम सोय

द्वितीय: साजो लागुरी

तृतीय: खाश शर्मा

छात्राओं के वर्ग (कक्षा सप्तम से ऊपर):

प्रथम: निकिता महतो

द्वितीय: निहारिका मुखिया

तृतीय: स्रिता सोय

महिलाओं की सार्वजनिक दौड़:

प्रथम: अंजु गोच्छाईत

द्वितीय: पद्मिनी देवी

पुरुषों का वर्ग (45 वर्ष से कम):

प्रथम: जानम सिंह चाम्पिया

द्वितीय: डॉ. आलोक

तृतीय: कौशिक वैल्यो

पुरुषों का वर्ग (45 वर्ष से अधिक):

प्रथम: सिकंदर महतो

द्वितीय: एमडी इकबाल

तृतीय: डी. गांगुली

सेवानिवृत्त कर्मियों की दौड़:

प्रथम: जयसिंह नायक

द्वितीय: दासो तिरिया

तृतीय: भवानी शंकर दास

 

पुरस्कार वितरण समारोह:
मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान महाप्रबंधक सीबी कुमार, आरके सिन्हा, प्रवीण कुमार सिंह, उप कमांडेंट रोहित अहाने, और कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक अमीत तिर्की सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

आयोजन में निर्णायकों की भूमिका:
धावकों के प्रदर्शन और रिकॉर्ड को दर्ज करने में अनूप नाग, पंचम जॉर्ज, नरेश दास, सोनाराम पिंगुवा सहित अन्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में गुवावासियों का उत्साह और भागीदारी सराहनीय रही। इस आयोजन ने न केवल स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया, बल्कि सेल गुवा के विकास और एकजुटता को भी बढ़ावा दिया।

Related

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  आंधी में उड़ गया था टीना शेड, मंदिर कमेटी ने की थी गुहार गुवा संवाददाता। गुवा-मनोरहरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नुईया गांव के पास

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

रिपोर्ट: शैलेश सिंह किरिबुरू, 31 मार्च 2025: सेल-बीएसएल के किरीबुरू आयरन ओर माइंस (KIOM) में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत स्थानीय युवाओं के

Recent News

Scroll to Top