गुआ, चाईबासा।
गुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज कांड संख्या – 29/25, दिनांक – 11/07/2025, धारा – 305(a) BNS 2023 के तहत मोबाइल चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल गगराई (उम्र 30 वर्ष), पिता स्वर्गीय बृजमोहन गगराई, निवासी नानकनगर, थाना गुआ, जिला चाईबासा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, अनिल गगराई के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
गुआ थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी इसी अभियान का हिस्सा है।