Search

श्री एन.के. राय जी का भव्य विदाई समारोह- किरिबुरु आयरन ओर माइन्स (इलेक्ट्रिकल विभाग)

रिपोर्ट: शैलेश सिंह

किरिबुरु आयरन ओर माइन्स के इलेक्ट्रिकल विभाग के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधन अधिकारी (Sr. CPO) श्री एन.के. राय जी के सम्मान में आज, 19 मार्च 2025, को एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर, कई प्रतिष्ठित अधिकारी और पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे:

मुख्य अतिथि:

श्री नवीन कुमार सोनकुशरे (महाप्रबंधक, जेजीओएम, इलेक्ट्रिकल)
श्री सुदीप दास (महाप्रबंधक, यांत्रिक)

विशिष्ट अतिथि:

श्री प्रमोद कुमार (उप महाप्रबंधक, इलेक्ट्रिकल)
श्री टी.पी. बनर्जी (उप महाप्रबंधक, यांत्रिक)
श्री अशोक कुमार नागरू (सहायक महाप्रबंधक, इलेक्ट्रिकल)
श्री आशीष कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल)

विशेष आमंत्रित अतिथि (पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी):

श्री लाखिंद्र पान (सेवानिवृत्ति: 2019)
श्री पी.एल. राउत (सेवानिवृत्ति: 2020, प्रसिद्ध इलेक्ट्रिकल विशेषज्ञ)
श्री के.के. करुआ
श्री आर.आर. लागुरी
श्री दाऊद कुल्लू
श्री एस.के. बोइपाई (सेवानिवृत्ति: 2024)

सम्मान एवं उपहार भेंट किए गए

इस समारोह में इलेक्ट्रिकल विभाग की ओर से सभी पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को SAIL लोगो वाला स्कार्फ भेंट किया गया। वहीं, महाप्रबंधक श्री नवीन सर ने श्री एन.के. राय जी को एक भव्य सूटकेस भेंट कर उनका सम्मान किया।

श्री एन.के. राय जी का अविस्मरणीय योगदान

श्री एन.के. राय जी ने किरिबुरु आयरन ओर माइन्स के इलेक्ट्रिकल विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी नेतृत्व क्षमता, समर्पण और अनुशासन ने पूरे विभाग को प्रेरित किया है। उनकी कार्यशैली और आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए विभाग उनके द्वारा स्थापित मानकों को बनाए रखेगा।

शुभकामनाएं एवं विदाई संदेश

श्री एन.के. राय जी के सेवा-निवृत्ति के इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल विभाग और समस्त कर्मचारियों ने उन्हें उनके भविष्य के जीवन के लिए स्वस्थ, सुखद और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं। उनका योगदान अमूल्य है, और उनकी यादें सदैव हमारे साथ रहेंगी।

Related

  शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर गुवा संवाददाता। रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द

  सारंडा पीढ़ के जामकुंडिया में ग्राम सभा का आयोजन रिपोर्ट: शैलेश सिंह 4 अप्रैल 2025 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा

  छऊ कलाकारों को मिला समुचित सम्मान, पारंपरिक स्वरूप में ही होगा पर्व का आयोजन सरायकेला: सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच

  प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रिपोर्ट: शैलेश सिंह केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में शुक्रवार को

Recent News

Scroll to Top