Search

किरिबुरु में दो गोला चैता का भव्य आयोजन 11 अप्रैल को

Oplus_131072

 

श्री महावीर कीर्तन मंडली के सौजन्य से भक्ति संध्या

किरिबुरु: महावीर कीर्तन मंडली, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के सौजन्य से भगवान श्रीराम के शुभ जन्मदिन (चैत मास) के पावन अवसर पर 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) रात्रि 8:00 बजे किरिबुरु पूजा पंडाल में दो गोला चैता का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

राम भक्तों के लिए संगीतमय भक्ति संध्या

इस विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में दो प्रसिद्ध दलों के बीच सामाजिक एवं सांस्कृतिक मुकाबला होगा, जिसमें श्री सुनिल सांबरीया (बिहार) एवं श्री संजय पासवान (झारखंड) व्यास के रूप में प्रभु श्रीराम के गुणगान का भव्य आयोजन करेंगे।

गांववासियों का सहयोग, भव्य आयोजन की तैयारी

यह भव्य आयोजन गांववासियों के सहयोग से किया जा रहा है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद और भक्ति रस का अनुभव मिलेगा।

राम भक्तों और कला प्रेमियों से अनुरोध- अमरेन्द्र कुमार (अध्यक्ष)

महावीर कीर्तन मंडली ने सभी राम भक्तों एवं कला प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं और भक्ति संध्या का आनंद लें।

 

Related

  बड़ाजामदा, मेघाहातुबुरु, किरीबुरु व गुआ में चल रही जोरशोर से तैयारियाँ रामनवमी को लेकर क्षेत्र में उत्साह चरम पर है। बड़ाजामदा, मेघाहातुबुरु, किरीबुरु व

  शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर गुवा संवाददाता। रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द

  छऊ कलाकारों को मिला समुचित सम्मान, पारंपरिक स्वरूप में ही होगा पर्व का आयोजन सरायकेला: सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच

  विजया दशमी के दिन होगा ब्रह्म कुमारों का सामूहिक उपनयन संस्कार सरायकेला- खरसावां के ऐतिहासिक बासंती मंदिर में शुक्रवार से मां बासंती दुर्गा की

Recent News

Scroll to Top