Search

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

 

वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की घोषणा, 24 विषयों में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

स्वरोजगार की राह पर आत्मनिर्भरता की पहल

गुआ संवाददाता : बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), चाईबासा द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। यह संस्थान ग्रामीण युवाओं को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार करता है। इसी के तहत 27 मई को उक्त संस्थान द्वारा गुआ में उद्धमिता जागरुकता शिविर का आयोजनगुआ कलस्टर की अध्यक्ष नीलम समद की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में चाईबासा से आये पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण व अन्य जरूरी जानकारी साझा किया।

प्रशिक्षण की विशेषताएं:

प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क और आवासीय होगा।
18 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवा एवं महिलाएं आवेदन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण अवधि 6 से 45 दिनों तक की होगी, प्रशिक्षण कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।
प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक (नाबार्ड), मुद्रा योजना व अन्य योजनाओं से वित्तीय सहायता की व्यवस्था की जाएगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूची (2025–26):

प्रशिक्षण की कुल 24 विषयों की सूची जारी की गई है, जिनमें शामिल हैं:

मोबाइल मरम्मत
एग्रो प्रोसेसिंग
सिलाई कढ़ाई
पशु पालन (बकरी/मुर्गी/सूअर)
ब्यूटी पार्लर
कम्प्यूटर डीटीपी
अगरबत्ती, मोमबत्ती, मसाला निर्माण
रेडीमेड गारमेंट्स
वेल्डिंग वर्क
मोटर ड्राइविंग
कैटरिंग सेवा
इलेक्ट्रीशियन
(पूरी सूची में कुल 24 प्रशिक्षण क्षेत्र शामिल हैं; प्रत्येक की अलग-अलग प्रशिक्षण अवधि तय की गई है।)

पात्रता व आवेदन प्रक्रिया:

आयु: 18 से 45 वर्ष के बीच
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 5वीं कक्षा

दस्तावेज़:

आधार कार्ड की फोटो कॉपी – 2 प्रति
नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो – 4 प्रति
बीपीएल/राशन कार्ड की फोटो कॉपी – 1 प्रति
स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़े होने पर समूह का नाम
बैंक पासबुक की फोटो कॉपी – 1 प्रति

चयन प्रक्रिया:
प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में संस्था का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।

अब तक की उपलब्धियां:
RSETI, चाईबासा ने अब तक 6601 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ा है।

संपर्क हेतु:
बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI),
डिलीयागढ़, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम
मोबाइल: 9113160077, 6204319798, 8789057247

नोट: प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय है, जिसमें भोजन व आवास की व्यवस्था निशुल्क है।

नवजवानों के लिए संदेश:
अगर आप बेरोजगार हैं और आत्मनिर्भर बनने का सपना देखते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। स्वरोजगार की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।

Related

  नवपदस्थापित डीआईजी ने कहा— ‘शांति और सौहार्द हमारी प्राथमिकता’ रिपोर्ट : शैलेश सिंह आज कोल्हान रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में श्री

  रेलवे साइडिंग विस्तार परियोजना के तहत अतिक्रमण हटाने के नोटिस के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता का लिया संकल्प, पुनः सर्वे और विस्थापन नियमों के

सरायकेला संवाददाता। साबरटोला बुरुडीह गांव में आज निमडीह साथी समिति द्वारा बेसहारा बच्चों की पहचान और उनके सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया। यह पहल

  नव नियुक्त एसपी ने कहा— पुलिस तंत्र को और बेहतर बनाना रहेगा प्राथमिकता रिपोर्ट : शैलेश सिंह आज पश्चिम सिंहभूम जिले के नव नियुक्त

Recent News

Scroll to Top