गुआ थाना पुलिस ने तीर-धनुष के साथ किया बरामद, न्यायालय में किया प्रस्तुत
गुआ, संवाददाता ।
गुआ थाना अंतर्गत प्राथमिकी कांड संख्या 28/25, दिनांक 16/06/2025 के तहत भूमि विवाद में चचेरे भाई पर तीर चलाकर उसे घायल करने के मामले में आरोपी गालु चाम्पिया (उम्र 35 वर्ष, पिता स्व. नाथो चाम्पिया, ग्राम नुईआ, थाना गुआ, जिला चाईबासा) को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तीर-धनुष भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 118(1)/109(1) के तहत गिरफ्तार कर सोमवार को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
चचेरे भाई पर तीर चला किया था घायल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी गालु चाम्पिया ने भूमि विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई और वर्तमान वार्ड सदस्य सोमनाथ चाम्पिया पर तीर से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गुआ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गालु चाम्पिया को उसके गांव नुईआ से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त तीर-धनुष भी जब्त किया गया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए गए हैं और उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।