करीब 60 ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच, रोग बचाव के दिए गए उपाय
बड़ा जामदा, संवाददाता । श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड के सौजन्य से सोमवार को बड़ा जामदा गांव में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से बड़ा जामदा गांव के मरीजों, असहायों एवं जरूरतमंद ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने ग्रामीणों को विभिन्न सामान्य बीमारियों के लक्षण, कारण और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने खानपान, स्वच्छता एवं जीवनशैली में सुधार लाने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन मिश्रा, कंपाउंडर मनीष कुमार एवं कंपनी के अधिकारी टुन्नू पांडे उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।
करीब 60 ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों में प्रसन्नता देखी गई और उन्होंने कंपनी के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की।