Search

सारंडा के होलोंगउली वन ग्राम में वन विभाग का प्रयास: 125×125 फीट का तालाब निर्माण

 

जंगली जानवरों, मवेशियों और ग्रामीणों को मिलेगा जलस्रोत

रिपोर्ट: शैलेश सिंह
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के होलोंगउली वन ग्राम में वन विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। कोयना वन प्रक्षेत्र, सारंडा वन प्रमंडल द्वारा 125×125 फीट के तालाब का निर्माण किया जा रहा है, जो यहां के वन्यजीवों, पालतू मवेशियों और ग्रामीणों के लिए जल संकट को दूर करने में सहायक होगा।

गर्मी के मौसम में इस क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत होती है, जिससे न केवल वन्य जीवों बल्कि स्थानीय लोगों और उनके पशुओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस तालाब के बनने से जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे सभी को राहत मिलेगी।

स्वरोजगार का मिलेगा अवसर

तालाब निर्माण का एक अन्य बड़ा लाभ यह होगा कि स्थानीय ग्रामीण इसे मत्स्य पालन और बतख पालन के लिए उपयोग कर सकेंगे। इससे ग्रामीणों को आजीविका का एक नया साधन मिलेगा और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। वन विभाग इस योजना के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है।

पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक

यह तालाब न केवल जल स्रोत का काम करेगा बल्कि भू-जल स्तर को भी ऊंचा उठाने में सहायक होगा। इससे क्षेत्र में हरियाली बनी रहेगी और पेड़-पौधों को भी पर्याप्त नमी मिलेगी। जल संरक्षण की इस पहल से जंगल का पारिस्थितिकी तंत्र सशक्त होगा और वन क्षेत्र अधिक हरा-भरा बना रहेगा।

वन विभाग की पहली बड़ी योजना

गौरतलब है कि होलोंगउली वन ग्राम में वन विभाग द्वारा पहली बार कोई ऐसी योजना चलाई जा रही है। अब तक यहां केवल कूप कटिंग का कार्य ही किया जाता था, लेकिन अब वन विभाग ने ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।

इस तालाब निर्माण से क्षेत्र में जल संकट कम होने के साथ-साथ वन्यजीवों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। वन विभाग के इस प्रयास से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीणों को नए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Related

  रांची के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की मां एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की सास का

  औचक निरीक्षण में चार बालू लदे हाइवा जब्त सरायकेला- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू खनन और तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है,

सरायकेला:- राजनगर प्रखंड अंतर्गत आरहासा गांव के ग्रामीणों ने रुंगटा माइन्स लिमिटेड चालियामा पर खरकाई नदी के जल को प्रदूषित करने का आरोप लगाते हुए

  घने बादलों के बीच रुक-रुक कर हुई वर्षा किरीबुरु में आज शाम करीब 3:30 बजे के बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश से

Recent News

Scroll to Top