अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की दी चेतावनी
गुवा संवाददाता।
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गुवा पुलिस प्रशासन ने शनिवार को सशस्त्र बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई अंचल निरीक्षक किरीबुरू बमबम कुमार ने की।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। यह मार्च गुवा थाना से प्रारंभ होकर कच्छी धौड़ा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट, मस्जिद लाइन, रामनगर होते हुए गुवा बाजार तक निकाला गया। इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखना था।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या भड़काऊ सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा न करें। खासतौर पर फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पोस्ट को न फैलाएं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा करने का प्रमाण मिलता है, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल भेजा जाना भी शामिल है।
सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश न करें: प्रशासन
प्रशासन ने आम लोगों से यह भी अनुरोध किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। रामनवमी जैसे धार्मिक पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।