छात्रों को दी गई आग से सुरक्षा की व्यावहारिक ट्रेनिंग, जागरूकता बढ़ाने पर जोर
गुवा, 16 अप्रैल:
नोवामुंडी कॉलेज में मंगलवार को एक दिवसीय अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कॉलेज के एनएसएस इकाई और टाटा स्टील नोवामुंडी के अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार कॉलेज के अम्बेडकर हॉल में संपन्न हुई।
आग से सुरक्षा की बुनियादी जानकारी दी गई
कार्यशाला की शुरुआत टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग से आए प्रशिक्षक श्री दिनेश पासवान के संबोधन से हुई। उन्होंने कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को आग लगने के संभावित कारणों की जानकारी दी। एलपीजी सिलेंडर, विद्युत उपकरण, ज्वलनशील तेल और कपड़ों में आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
छात्रों को सतर्कता बरतने की सलाह
कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने छात्रों को आग के प्रति सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में तुरंत नजदीकी फायर ब्रिगेड को सूचित करना चाहिए ताकि जान-माल की क्षति से बचा जा सके।
प्रायोगिक प्रशिक्षण ने बढ़ाया आत्मविश्वास
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कॉलेज परिसर में व्यावहारिक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आग लगने की अलग-अलग स्थितियों को प्रयोगात्मक रूप में दिखाया गया। प्रशिक्षक दिनेश पासवान ने बाल्टी, रेत, अग्निशमन यंत्र जैसे माध्यमों से आग बुझाने की तकनीकों का सजीव प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने आग बुझाते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर भी विशेष ध्यान दिलाया।
प्राचार्य ने दिया धन्यवाद संदेश
कार्यशाला के समापन अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और कॉलेज के एनएसएस इकाई के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों में आपदा प्रबंधन के प्रति न केवल जागरूकता लाती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा करती हैं।
विशेष सहभागिता और उपस्थिति
इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो, कुलजिंदर सिंह, मुकेश सिंह, साबिद हुसैन, धनी राम महतो, संतोष पाठक, राजकरण यादव, दिवाकर गोप, तन्मय मंडल, नरेश पान, भवानी कुमारी, शांति पुरती, सुमन चातोम्बा, क्रांति प्रसाद, जगन्नाथ प्रधान, दयानिधि प्रधान, गुरु चरण, अनिमेष, बिरूली सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।