बच्चों को दवा खिला कर दी गई लाइलाज बीमारी से बचाव की सीख
गुवा संवाददाता।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय, बड़ाजामदा में विशेष जागरुकता एवं दवा वितरण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के सौजन्य से बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया।
छात्र-छात्राओं को खिलाई गई दवा
अभियान के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आईवीआर की गोलियां दी गईं। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि फाइलेरिया, जिसे आमतौर पर हाथी पांव कहा जाता है, एक लाइलाज बीमारी है, और इससे बचाव का एकमात्र तरीका समय पर दवा का सेवन है।
जागरुकता संदेश भी दिया गया
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को बताया कि यह बीमारी मच्छरों के माध्यम से फैलती है और समय पर सावधानी न बरतने पर स्थायी विकलांगता का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे क्षेत्र में यह दवा वितरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में न आए।
टीम और शिक्षक रहे मौजूद
इस अवसर पर बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती ममता देवी, श्रीमती कुंतल विश्वाल, श्रीमती बामनी पूर्ति मौजूद रहीं। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमीना चातोम्बा और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को दवा खिलाने और जागरुक करने में सहयोग दिया।