एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट व सेल खेल चैंपियनशिप 2024-25 के विजेताओं को मिलेगा सम्मान
रिपोर्ट : शैलेश सिंह ।
सेल, बोकारो स्टील प्लांट के खिलाड़ियों को 28 जून 2025 को सम्मानित किया जाएगा। एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट व सेल खेल चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को निदेशक (प्रभारी), सेल बोकारो स्टील प्लांट द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह सम्मान समारोह दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय मानव संसाधन प्रबंधन संस्थान (NIPM), बीएस सिटी के सेक्टर-5 स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होगा।

इस संबंध में AGM (स्पोर्ट्स एंड C.A.) सुभाष राजक ने जानकारी दी कि यह सम्मान समारोह बोकारो स्टील प्लांट की खेल उपलब्धियों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिताओं में स्वर्ण या रजत पदक प्राप्त किया है, वे समारोह में ट्रैक सूट व पदक पहनकर अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्हें अपने जीवनसाथी के साथ उपस्थित होना होगा, क्योंकि इस दौरान नकद पुरस्कार भी वितरित किया जाएगा।
जेजीओएम से सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
वॉलीबॉल (सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2024-25 के विजेता):
- सुमित बाड़ा
- प्रफुल्ल कुमार मंडल
- मोहम्मद आफताब आलम
फुटबॉल (एसपीएसबी इंटर स्टील फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 के उपविजेता):
- रौशन कुमार

AGM सुभाष राजक ने सेल, किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन को पत्र लिखा है कि JGOM के इन खिलाड़ियों को कंपनी के मानकों के अनुरूप इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने की स्वीकृति दी जा सकती है। उन्होंने संबंधित विभागों से सहयोग की अपेक्षा जताई है ताकि खिलाड़ियों को समय पर प्रोत्साहन मिल सके और उनके योगदान को मान्यता दी जा सके।
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम
सेल बोकारो द्वारा अपने खिलाड़ियों को सम्मानित करने की यह पहल न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देगी, बल्कि भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। खिलाड़ी जहां कंपनी की गरिमा को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाते हैं, वहीं इस तरह का प्रोत्साहन उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देता है।