Search

ट्रेन हादसे में चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर बड़ा हादसा, सेल्फी लेते समय चपेट में आए चाचा-भतीजा

सरायकेला- : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेलखंड के डाउन लाइन पर रविवार को एक हृदयविदारक घटना घटी, जब ट्रेन की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के ईटीहासा पंचायत स्थित ऊंचीबीता गांव निवासी रुइदास हेम्ब्रम (48) अपने पांच वर्षीय भतीजा माहिल हेम्ब्रम के साथ रविवार शाम करीब 6:30 बजे आमदा ओपी अंतर्गत कुचाई नाला रेल पुल पर घूमने निकले थे।

इस दौरान, उन्होंने अपने भतीजे के साथ रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेनी चाही, लेकिन तभी डाउन ट्रैक से आ रही साउथ बिहार एक्सप्रेस उन्हें अपनी चपेट में लेती चली गई। रुइदास हेम्ब्रम ट्रेन के झटके से काफी दूर तक घसीटे चले गए और उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए, जबकि मासूम माहिल पुल से नीचे गिरकर काल के गाल में समा गया।

परिजनों में मचा कोहराम

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर मौके पर ही मूर्छित हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक शवों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

जागेन में शामिल होने आया था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार, रुइदास हेम्ब्रम अपने रिश्तेदार के घर आमदा के खमारडीह गांव में जागेन (आदिवासियों के श्राद्धकर्म) में शामिल होने के लिए आए थे। रविवार को दिनभर के पारिवारिक आयोजन के बाद वे अपने भतीजे के साथ रेलवे ट्रैक पर टहलने निकले थे, लेकिन यह सैर उनके लिए काल बन गई।

फिलहाल, रेलवे पुलिस और आमदा ओपी पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। हादसे के बाद प्रशासन लोगों से रेलवे ट्रैक पर सतर्क रहने की अपील कर रहा है।

Related

  मटबुरु टोला की जेमा पुरती की दर्दनाक मौत रिपोर्ट: शैलेश सिंह सारंडा के दोदारी गांव के मटबुरु टोला में विषैले सांप के काटने से

बैंकमोड़, किरीबुरु निवासी अरुण झा लापता थे 24 मार्च से। रिपोर्ट: शैलेश सिंह 60 वर्षीय अरुण झा का शव शुक्रवार 28 मार्च को किरीबुरु से

गुवा संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा से हतनाबुरु के बीच गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9 बजे 4000 वोल्ट का बिजली

  प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर दी सहायता रिपोर्ट: शैलेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अंचल क्षेत्र के गितिलिपी गांव के रामोसाई

Recent News

Scroll to Top